Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पुलवामा में 2 आतंकी ढेर

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के संबोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में लश्कर ए ताइबा के दो आतंकियों को मार गिराया। ऑपरेशन में सेना का एक जवान घायल हुआ है, जिसे सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारे गए दहशतगर्दों से हथियार बरामद किए गए हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। इलाके में और भी आतंकियों के होने का अंदेशा है। पुलिस ने बताया कि संबोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस, सेना तथा सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की। इस दौरान घर-घर की तलाशी शुरू की गई। घेरा सख्त होता देख छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकी लश्कर से जुड़े थे, लेकिन अभी इनके नाम का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से ऑपरेशन को स्थगित किया गया है। सुबह दोबारा ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। सुरक्षा घेरा सख्त रखा गया है ताकि आतंकी भाग न निकलें। इस साल अब तक 170 आतंकियों का सफाया किया जा चुका है। दक्षिणी, मध्य तथा उत्तरी कश्मीर सभी जगह ऑपरेशन चलाए गए हैं। इनमें कई पाकिस्तानी आतंकियों समेत टॉप कमांडर भी ढेर किए गए हैं। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के सांबा सेक्टर में बीएसएफ ने घुसपैठ की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया। शनिवार देर रात जीरो लाइन की ओर आते पांच आतंकियों को बीएसएफ ने वापस खदेड़ दिया। बताया जा रहा है कि हथियारों से लैस आतंकियों ने बीएसएफ के ललकारने पर फायरिंग की। बीएसएफ की जवाबी फायरिंग पर पाकिस्तानी रेंजरों ने आतंकियों को कवर फायर दिया। इसी दौरान घुसपैठ करने आए आतंकी वापस भाग खड़े हुए। इससे पहले 14 और 15 सितंबर की मध्यरात्रि भी पांच आतंकियों के समूह ने घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे बीएसएफ के जवानों ने खदेड़ दिया था।

Related posts

Union HM Shah cancels ITBP function in Greater Noida

aapnugujarat

‘દીકરો સીઆરપીએફ જવાન અને સુકમામાં તહેનાત છે, આ સાંભળતા જ છોકરીવાળા લગ્ન માટે કરે દે છે ઇન્કાર’

aapnugujarat

मुख्तार अंसारी को बड़ी राहत दोहरे हत्याकांड में बरी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1