Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

सीजन की पहली बर्फबारी से गुलजार हुई घाटी

सीजन की पहली बर्फबारी होने से घाटी एक बार फिर से गुलजार हो गई है। पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी होने के बाद मौसम ठंडा हो गया है। आने वाले दिनों में और भी बर्फबारी होने की संभावना है। जिसके बाद पहाड़ों पर बर्फ की मोटी चादर देखने को मिलेगी। बता दें कि शनिवार को प्रदेश में बारिश हुई। गुलमर्ग के ऊपरी इलाकों में पहाड़ों पर बर्फबारी हो गई। बर्फबारी होने के बाद पहाड़ों में बर्फ की चादर बनना शुरू हो गई है। इलाके में पर्यटक भी मौजूद हैं जिन्होंने इस दिन सीजन की पहली बर्फबरा का आनंद उठाया। इसके साथ डोडा तथा किश्तवाड़ जिले के इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इन इलाकों में और बर्फबारी होगी। वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश होगी, जिससे की कश्मीर के मौसम में काफी फर्क पड़ेगा।

Related posts

CAA पर 144 याचिकाए, सुप्रीम ने कहा – रोक नहीं, सरकार दे जवाब

aapnugujarat

ટ્રેનમાં બેસવા-ઉતરવા જતા હાદસાની સ્થિતીમાં રેલવેને વળતર આપવું પડશે

aapnugujarat

લોન મોરેટોરિયમ : બે કરોડ સુધીની લોન પર માફ થશે ચક્રવૃધ્ધિ વ્યાજ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1