Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

चीन के में कोयला खदान में दम घुटने से 16 मजदूरों की मौत

चीन के दक्षिण-पश्चिमी में कोयले की एक खदान में कार्बन मोनोऑक्साइड के स्तर के अत्यधिक बढ़ जाने के कारण 16 मजदूरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि चोंगचिंग नगर प्रशासन ने बताया कि खदान में कुल 17 लोग फंस गए थे। इनमें एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य लोगों को बचाया नहीं जा सका। एक न्यूज़ एजेंसी की खबर के मुताबिक, बेल्ट के जलने से कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर अत्यधिक बढ़ गया था। हालांकि, बेल्ट किस तरह की थी इसका उल्लेख नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि कोयले की भूमिगत खदान से कोयला बाहर निकालने के लिये रबर की बेल्ट का भी इस्तेमाल होता है। खबर में जिला प्रशासन के हवाले से कहा गया है कि किजियांग जिले में स्थित यह खदान स्थानीय ऊर्जा कंपनी से संबद्ध है।

Related posts

Anti-govt protest against PM Khan continues on 7th day in Pakistan

aapnugujarat

Phone scam case: Spain extradites 94 Taiwanese to China

aapnugujarat

ભારત-પાકિસ્તાન બાદ હવે મસૂદ મુદ્દે ચીન અને અમેરિકા આમને સામને, ડ્રેગને આપી ચેતવણી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1