Aapnu Gujarat
રમતગમત

अफरीदी ने आईपीएल को लेकर दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने आईपीएल पर बयान दिया है। अफरीदी ने कहा कि आईपीएल एक बड़ा प्लेटफॉर्म है और पाकिस्तानी खिलाड़ी इस बड़े मौके को गंवा रहें हैं। उनके पास प्रतिभा है लेकिन वह आईपीएल जैसे बड़े ब्रांड के साथ नहीं जुड़ पा रहें हैं। अफरीदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे पता है कि क्रिकेट की दुनिया में आईपीएल एक बहुत बड़ा ब्रांड है और यह बाबर आजम या कई अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए भारत जाने और दबाव में खेलने और ड्रेसिंग रूम साझा करने का एक शानदार अवसर है। इसलिए मेरी राय में पाकिस्तानी खिलाड़ी एक बड़ा अवसर गंवा रहे हैं। अफरीदी ने भारत पाक सीरीज पर कहा कि भारत में जब तक नरेंद्र मोदी की सरकार है तब तक भारत पाक की सीरीज नहीं हो सकती। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत के साथ खेलने को तैयार है लेकिन भारत की सरकार बीसीसीआई को मंजूरी नहीं देगा और मुझे नहीं लगता कि अभी भारत पाकिस्तान के साथ कोई सीरीज़ खेलना चाहेगा।

Related posts

इंडोनेशिया ओपन में पीवी सिंधु ने तोड़ी चीन की दीवार

aapnugujarat

ટી-૨૦માં હિટ વિકેટ થનારો કે. એલ. રાહુલ પ્રથમ ભારતીય

aapnugujarat

અમે હંમેશાં ભારતને બતાવ્યું છે કે ચીન શું કરી શકે છે, હવે વિજેન્દ્રને સબક શિખવીશઃ જુલ્પિકાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1