Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

राजौरी में 3 आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को पुलिस और सेना को एक संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल हुई। सुरक्षाबलों ने तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार, गोला-बारूद और नकदी बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और सेना को सूचना मिली थी कि शहर के गुर्दन वाला इलाके में तीन संदिग्ध लोग घूम रहे हैं, सूचना मिलते ही पुलिस और सेना ने ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया और नाकाबंदी कर तलाश शुरू की। सेना और पुलिस ने इन तीन संदिग्ध आतंकियों को एक ठिकाने से गिरफ्तार किया। तीनों आंतकी कश्मीर घाटी के पुलवामा और शोपियां के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं सुरक्षाबलों ने उनके कब्जे से दो एके-56 राइफल, 6 एके मैगजीन, 180 राउंड गोलियां, दो पिस्टल, 3 पिस्टल मैगजीन, 30 पिस्टल, चार हैंड ग्रेनेड और एक लाख के करीब नकदी बरामद की है। सूत्रों के अनुसार, तीनों आतंकी हथियारों से लैस होकर राजोरी की ओर बढ़ रहे थे और राजोरी में खून खराबा करने की फिराक में थे। सूत्रों का कहना है कि तीनों आतंकी राजोरी में सेना और पुलिस के ठिकानों को निशाना बनाने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही उन्हें सुरक्षाबलों ने दबोच लिया। इस मामले में तीनों से कड़ी पूछताछ जारी है।

Related posts

शशि थरूर को कोलकाता HC से मिली राहत, गिरफ्तारी वारंट पर लगी रोक

aapnugujarat

आतंकी हमले में मारे गए जवानो को सेना द्वारा दी गई श्रद्धांजलि

aapnugujarat

UNGCA अध्यक्ष ने कहा, असाधारण महिला और नेता थीं सुषमा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1