Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

आतंकी हमले में मारे गए जवानो को सेना द्वारा दी गई श्रद्धांजलि

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सैन्य काफिले पर आतंकी हमले में शहीद हुए दो जवानो को सेना ने आज श्रद्धांजलि दी । बादामीबाग छावनी में हुए श्रद्धांजलि समारोह में अन्य सुरक्षा बलो और नागरिक प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए । रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि जम्मु कश्मीर पुलिस के महानिदेशक एसपी वैद्य और चिनार कोर के जनरल ओफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल जेएस संधु भी इसमें शामिल हुए । उन्होंने कहा कि कल हुए हमले में शहीद नायक दीपक कुमा मैती वर्ष १९९७ में सेना में शामिल हुए थे । वह पश्विम बंगाल के मिदनापुर के रहने वाले थे । उनके परिवार में उनकी पत्नी और १३ वर्षीय बेटी है । प्रवक्ता ने बताया कि इस हमले में गनर ओपरेटर मणिवन्नन जी भी मारे गए जो महज २५ वर्ष के थे और वर्ष २०१३ में सेना में शामिल हुए थे । वह तमिलनाडु के तिरुवन्नमलाई के रहने वाले थे । उनके परिवार में माता पिता है । अंतिम संस्कार के लिए दोनो की पार्थिव देहो को उनके पैतृक स्थानो पर ले जाया जाएगा जहां पुरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा । उन्होंने कहा कि दुख की इस घडी में सेना उनके शोकाकुल परिवारो के साथ दढता से खडी है । श्रीनगर जम्मु राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल सेना के काफिले पर आतंकियो ने हमला कर दिया था जिसमें दो जवानो की मौत हो गई थी जबकि चार अन्य घायल हो गए थे ।

Related posts

પેપર લીક કેસ : દિલ્હીમાં વિરોધ પ્રદર્શન જારી

aapnugujarat

૨૦૧૮માં ભારતનો જીડીપી ગ્રોથ વધીને ૭.૫% થશે : મોર્ગન સ્ટેન્લી

aapnugujarat

નાણાં મંત્રી અરૂણ જેટલી આવતીકાલે બજેટ રજુ કરશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1