दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सैन्य काफिले पर आतंकी हमले में शहीद हुए दो जवानो को सेना ने आज श्रद्धांजलि दी । बादामीबाग छावनी में हुए श्रद्धांजलि समारोह में अन्य सुरक्षा बलो और नागरिक प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए । रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि जम्मु कश्मीर पुलिस के महानिदेशक एसपी वैद्य और चिनार कोर के जनरल ओफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल जेएस संधु भी इसमें शामिल हुए । उन्होंने कहा कि कल हुए हमले में शहीद नायक दीपक कुमा मैती वर्ष १९९७ में सेना में शामिल हुए थे । वह पश्विम बंगाल के मिदनापुर के रहने वाले थे । उनके परिवार में उनकी पत्नी और १३ वर्षीय बेटी है । प्रवक्ता ने बताया कि इस हमले में गनर ओपरेटर मणिवन्नन जी भी मारे गए जो महज २५ वर्ष के थे और वर्ष २०१३ में सेना में शामिल हुए थे । वह तमिलनाडु के तिरुवन्नमलाई के रहने वाले थे । उनके परिवार में माता पिता है । अंतिम संस्कार के लिए दोनो की पार्थिव देहो को उनके पैतृक स्थानो पर ले जाया जाएगा जहां पुरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा । उन्होंने कहा कि दुख की इस घडी में सेना उनके शोकाकुल परिवारो के साथ दढता से खडी है । श्रीनगर जम्मु राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल सेना के काफिले पर आतंकियो ने हमला कर दिया था जिसमें दो जवानो की मौत हो गई थी जबकि चार अन्य घायल हो गए थे ।