Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

बिल गेट्स ने जताई उम्मीद : अगले साल मिल जाएगी कोविड-19 वैक्सीन, भारत के सहयोग की जरूरत

दुनिया के सबसे अमीरों में से एक माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स ने उम्मीद जताई है कि अगले साल यानी 2021 के पहले क्वार्टर में ही कोरोना की वैक्सीन भारत में उपलब्ध हो जाएगी। एक समाचार एजैंसी को दिए इंटरव्यू में गेट्स ने कहा, ‘अगले वर्ष की पहली तिमाही तक कोविड-19 के कई वैक्सीन्स लास्ट फेज में होंगी। ‘ गेट्स ने कहा कि वह इसे लेकर काफी आशांवित हैं लेकिन इसकी सफलता में भारत के महत्व को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष की पहली तिमाही तक कोरोना के कई टीके अंतिम चरण में होंगे। ‘ गेट्स ने वैक्सीन उत्पादन में भारत का महत्व बताते हुए कहा कि भारत एक प्रमुख टीका उत्पादक देश है और कोविड-19 टीके के उत्पादन को लेकर हमें भारत के सहयोग की जरूरत है। गेट्स ने कहा है कि सभी चाहते हैं जल्द से जल्द भारत में सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन आ जाए। गेट्स ने कहा कि एक बार यह पता चल जाए कि यह बहुत प्रभावी और बहुत सुरक्षित है ताकि इसके बा जल्दी हो सके टीका मिल सके। बता दें कि इससे पहले बिल गेट्स ने कहा था कि ‘कोविड-19 महामारी आने के पहले ही हम फेल हो चुके थे। यही वजह है कि संक्रमण के आगे हम टिक नहीं पाए। गेट्स ने कहा था कि हम महामारी की प्रकृति को पूरी तरह समझ नहीं सके। कोरोना से लड़ाई में द. कोरिया और वियतनाम जैसे देशों ने मुस्तैदी का परिचय दिया। वहीं, चीन, जहां से महामारी पनपी, उसने शुरू में ही गलती कर दी। एशिया ने यूरोप-अमेरिका की तुलना में संक्रमण पर जल्द काबू पा लिया। हालांकि, भारत और पाकिस्तान अभी खतरे में हैं।

Related posts

નોર્થ કોરિયાનાં તાનાશાહ કિમ જોંગની પત્નીએ ત્રીજા બાળકને જન્મ આપ્યો

aapnugujarat

ફ્રાન્સમાં ૪ અઠવાડિયા લાંબું દેશવ્યાપી લોકડાઉન

editor

પાકિસ્તાનમાં ભૂકંપે મચાવી તબાહી, 11નાં મોત અને 100થી વધુ ઘાયલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1