Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

कुपवाड़ा से जैश के 2 आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने एक कार से जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुपवाड़ा जिले के ड्रगुल्ला इलाके में एक कार में यात्रा कर रहे जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से गोला-बारूद, दो हथगोले, 7 लाख रुपये की नकदी और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। फिलहाल सुरक्षाबल और पुलिस मिलकर आतंकियों से पूछताछ कर रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के राफियाबाद इलाके में सुरक्षाबलों ने एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। सुरक्षाबलों ने चतलूरा इलाके में चार किलो की आईईडी बरामद की। आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों ने सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाने के लिए आईईडी प्लांट की थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को डिफ्यूज किया। इससे पहले भी बारामुला में दो दिन पहले आईईडी बरामद की गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि वीरवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की 32 आरआर की रोड ओपनिंग पार्टी ने इलाके में हाईवे के किनारे एक थैले से आईईडी बरामद की। सुरक्षाबलों ने फौरन बम निरोधक दस्ते को इसकी जानकारी दी। दस्ते ने मौके पर पहुंच कर इसे डफ्यूज किया। आईईडी मिलने के बाद आस-पास के इलाकों में नागरिक आवागमन को रोक दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि बरामद आईईडी करीब 4 किलो की थी और अगर इससे किसी कानवाई या गश्ती दल को निशाना बनाया जाता तो काफी नुकसान होता। आईईडी का ड्रोन वीडियो भी जारी किया गया है। इसमें साफ दिख रहा है कि यह काफी विनाशकारी हो सकती थी।

Related posts

પેટ્રોલિયમ મંત્રાલય દ્વારા પેટ્રોલ અને ડીઝલ એક્સાઇઝ ડ્યુટીમાં કાપની માંગણી કરાઈ

aapnugujarat

લોકસભા ચૂંટણીના પાંચમાં તબક્કામાં કોંગ્રેસની પ્રતિષ્ઠા દાવ ઉપર

aapnugujarat

ભારતની પ્રથમ સ્વદેશી વેક્સીનના પ્રથમ તબક્કાના ટ્રાયલ સફળ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1