Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

अमृतसर में भारी बारिश से तीन मंजिला इमारत गिरी, 2 की मौत

पंजाब के कई इलाकों में देर रात बारिश हुई, जबकि कुछ इलाकों में सुबह से बूंदाबांदी हो रही है। अमृतसर के सुल्तानविंड रोड स्थित गुरु नानक पुरा की गली नंबर 2 में भारी बारिश के कारण वीरवार की आधी रात को तीन मंजिला इमारत बारिश में गिर गई। हादसे में 8 साल के बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हुई है। आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत अभियान चलाया और 10 के करीब लोगों को मलबे से किसी तरह बाहर निकाला। हालांकि घटना के बारे में पता चलते ही बी डिवीजन थाने की पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया था, लेकिन मलबा हटाने में हुई देरी के कारण 8 साल की गुल्लू और उसके पिता सनी की मौत हो चुकी थी। ग्राउंड फ्लोर पर रह रहे लाला 70 वर्षीय भी मलबे में दब गएl जब तक दमकल विभाग की टीम खुदाई करते हुए नीचे पहुंची लाला की भी मौत हो चुकी थी। इलाके के लोगों ने बताया कि इस जर्जर इमारत में 4 परिवार किराये पर रह रहे थे। लोगों ने सनी की दो बच्चियों और पत्नी नंदिनी को किसी तरह पड़ोसियों की दीवार फांद कर उनके घर पहुंचायाl इसी तरह अमृतसर के ही लोहगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह मकान गिर गयाl हालांकि घटना से कुछ देर पहले ही परिवार को हादसे के बारे में बालक लग गई थी। आसपास के लोगों ने परिवार को मौके पर ही बाहर निकाल लिया।

Related posts

કાયદો તોડવો એ ભારતીયોના લોહીમાં છેઃ મુખ્ય ન્યાયાધીશ ખેહર

aapnugujarat

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से केंद्र सरकार को झटका : तीनों कृषि कानूनों पर लगाई रोक

editor

राष्ट्रपति चुनाव : सोनिया गांधी की लालू से फोन पर गुफ्तगू

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1