इसी साल जुलाई में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से फोन पर बातचीत हुई है । सोनिया गांधी से बातचीत के बाद लालू ने बसपा प्रमुख मायावती से बात की ।
मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार लालू ने मायावती को २७ मई को पटना रैली में शामिल होने का न्यौता दिया है । गोरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष से मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मुलाकात की थी । इसे भी राष्ट्रपति चुनाव की मोर्चेबंदी के तौर पर देखा जा रहा था, हालांकि ममता ने इसका खंडन किया । लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा है कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का निर्णय करने के लिए अगले १० दिनों में फिर से मुलाकात होगी । इस सिलसिले में कांग्रेस, जेडीयु, आरजेडी, एनसीपी, बसपा, सपा, सीपीएम जैसी पार्टियां एकजुट होती नजर आ रही है । बता दें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शानदार जीत से राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में अपनी संख्या बढा चुकी भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकजुट होने लगे हैं । इस सिलसिले में जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी । इससे पहले सोनिया गांधी जेडीयू अध्यक्ष नीतिशकुमार, एनसीपी अध्यक्ष शरद यादव से भी मुलाकात कर चुकी है ।
આગળની પોસ્ટ