Aapnu Gujarat
ટેકનોલોજી

एप्पल भारत में खोलेगा ऑनलाइन स्टोर

आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एप्पल अगले दो महीने में भारत में अपना ऑनलाइन स्टोर खोलने की तैयारी कर रही है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि एप्पल सितंबर-अक्टूबर में अपना ऑनलाइन स्टोर पेश करने की तैयारी कर रही है। यह स्टोर त्यौहारी मौसम समय खोला जा सकता है। इससे कंपनी को दशहरा और दिवाली के समय में मांग का फायदा मिलने की उम्मीद है। इस संबंध में कंपनी को किए गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला है। खबरों की माने तो एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने इस साल के अंत तक भारत में एप्पल का ऑनलाइन स्टोर खोलने के बारे में फरवरी में ही कहा था।

Related posts

लोगों की नाराजगी देख व्हाट्सएप ने रोका प्राइवेसी अपडेट का प्लान

editor

મોબાઇલ ઇન્ટરનેટ સ્પીડમાં ભારત પાકિસ્તાન-નેપાળથી પણ પાછળ

editor

Nearly 5.4 million fake accounts removed by Facebook

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1