Aapnu Gujarat
ગુજરાત

दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में बारिश : वापी में हालत बदतर

दक्षिण पश्चिम मोनसून गुजरात के ज्यादातर हिस्सों में पहुंच गया है और मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा है । दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को मूसलाधार बारिश जारी रहा था । सोमवार को अंकलेश्वर, तापी, धरमपुर, नेत्रंग, जूनागढ़, पोरबंदर, द्वारका सहित के क्षेत्रों में बारिश दर्ज किया गया था । दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आगामी पांच दिन के दौरान मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है । जिसके प्रशासन सावधान हो गया है । दक्षिण गुजरात प्रदेश, सौराष्ट्र, दीव, दमण, दादरानगर हवेली में मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी प्रशासन द्वारा जारी किया गया है । दूसरी तरफ अहमदाबाद में बारिश होने की चेतावनी दी गई है । दक्षिण गुजरात प्रदेश, सौराष्ट्र और आसपास के क्षेत्रों पर मोर्निंग अपर एयर सायक्लोनिक सरक्युलेशन की स्थिति पैदा हो गई है । जिसकी वजह से ज्यादा बारिश की संभावना है । सौराष्ट्र के जिन हिस्सों में बारिश हुई है इसमें पोरबंदर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, महुवा शामिल है । दूसरी तरफ गुजरात प्रदेश में बारिश दर्ज किए गए होने की रिपोर्ट मिली है । वापी तथा आसपास के क्षेत्रों में २४ घंटे में १७ इंच से ज्यादा बारिश होने से चारों तरफ जलबंबाकार की स्थिति पैदा हो गई है । जनजीवन पर संपूर्ण रूप से ठप हो गया है । चालू बारिश के बीच अधिकारी बचाव और राहत काम में लगे हुए है । वापी तथा आसपास के क्षेत्रों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है । लोगों की स्थिति बदतर हो चुकी है । वापी रेलवे अन्डरब्रिज, चला, केवडी, दमण रोड, डुंगराडुंगरी, इमरानगर जैसे क्षेत्र में पानी भर गया है ।

Related posts

BRTS आय की अपेक्षा खर्च बढ़ने पर नुकसान में

aapnugujarat

ખેડુત કલ્યાણના સૂત્ર ને સાચા અર્થમાં સાકાર કરવા રાજ્ય સરકાર મક્કમતાથી આગળ વધી રહી છે : નાયબ મુખ્યમંત્રી

editor

ગુજરાત બાર કાઉન્સિલ હવેથી હાઇટેક : કામકાજ ઓનલાઇન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1