Aapnu Gujarat
ગુજરાત

BRTS आय की अपेक्षा खर्च बढ़ने पर नुकसान में

शहर की जनता को ट्रान्सपोर्ट की सुविधा मिले इसके लिए करोड़ों के खर्च से बनायी गई बीआरटीएस (बस रेपिड ट्रान्जिस्ट सिस्टम) की स्थिति लगातार बिगड़ रही है । फिलहाल बीआरटीएस में आय से (की अपेक्षा) दोगुना खर्च हो रहा है, जिसकी वजह से बीआरटीएस को धंधे में करोड़ों का नुकसान हुआ है । बीआरटीएस बस को ट्राफिक का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए आधुनिक कोरिडोर बनाया गया है लेकिन यह कोरिडोर बाकी के वाहनों के लिए ट्राफिकजाम करनेवाला साबित हो रहा है । इसी वजह से लोगों में बीआरटीएस का महत्व कम हुआ है । दूसरी तरफ शटल रिक्शा हाथ बताओ रिक्शा में बैठे जैसे मिल रही है । बस से २-३ रुपये का किराया भी कम होने से लोग शटल रिक्शा में यात्रा करना ज्यादा पसंद करते है । इसी वजह से एएमटीएस और बीआरटीएस के दैनिक यात्रियों और आय के सामने रिक्शा के दैनिक यात्रियों और आय दोगुनी है । इस तरह बीआरटीएस पर शटल रिक्शा भारी पड रही है । पिछले चार वर्ष में बीआरटीएस करीब ५७ करोड़ से ज्यादा का नुकसान कर चुकी है ।

Related posts

‘સંવિધાનથી મળેલા સમાનતાના અધિકારોનું સૌ કોઇએ સન્માન કરવું જોઇએ’ :પરેશ ધાનાણી

aapnugujarat

ગુજરાતમાં આયુષ્યમાન ભારત યોજનાનો ૨૩મી સપ્ટેમ્બરથી શુભારંભ

aapnugujarat

અમદાવાદ પોસ્ટ ઓફિસના ગ્રામીણ સેવકો હડતાળ કરશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1