Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

तेल की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने की तेजस्वी ने की मांग

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर राज्य की नीतीश कुमार सरकार पर हमला किया है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को कम करने की मांग की है। तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, ‘जिस अनुपात में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं, उस अनुपात में किसानों की फसल का दाम, श्रमिकों का मेहनतनामा और छोटे व्यापारियों का मुनाफा नहीं बढ़ा है और ना ही बेरोजगारो को काम मिला है। सरकार को अविलंब 20 रुपए प्रति लीटर तेल की कीमतों में कमी करनी चाहिए।’
तेजस्वी ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘अगर किसान विरोधी ड़बल इंजन सरकार तेल की बढ़ाई गयी कीमतों को वापस नहीं लेती है तो, बिहार के किसान, नौजवान, श्रमिक, छात्र, गरीब और सभी बिहारवासी आरजेडी समर्थकों संग 5 जुलाई को हर पंचायत में 5 किलोमीटर साइकिल चलाकर विरोध प्रकट करेंगे।’
तेजस्वी यादव लगातार पेट्रोल-डीजल सहित अन्य मसलों को लेकर नीतीश कुमार सरकार को घेर रहे हैं। इससे पहले, बीते दिनों आरजेडी नेताओं ने पटना में साइकिल रैली निकालकर तेल की कीमतों के खिलाफ विरोध जताया था। इसमें तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे।

Related posts

રેલવેની ટિકિટ આધાર, પાનકાર્ડ વિના ઓનલાઈન બુકિંગ નહીં થઈ શકે

editor

સરકાર ખેડૂતો માટે કેસીસી સાથે પાક વીમાને જોડશે

aapnugujarat

રાજ્યોના વિષયમાં દખલ કરવા કેન્દ્ર ઉપર ચંદ્રાબાબુ નાયડુનો આક્ષેપ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1