Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

दिल्ली में चीनियों को अब नहीं मिलेगा होटल और गेस्ट हाऊस!

दिल्ली। कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के चीनी सामान बहिष्कार के आह्वान पर दिल्ली के बजट होटलों के संगठन दिल्ली होटल एंड गेस्ट हाउस ओनर्स एसोसिएशन (धुर्वा) ने भी बड़ा फैसला किया है। राजधानी में 3000 से ज्यादा बजट होटल और गेस्ट हाउस हैं।

एसोसिएशन के महामंत्री  ने कहा है कि चीन ने भारत के साथ जिस तरह से धोखा किया है उससे राज्य के होटल कारोबारियों में गुस्सा है। एसोसिएशन ने घोषणा की है कि दिल्ली के होटल और गेस्ट हाउस में अब से किसी भी चीनी नागरिक को ठहराया नहीं जाएगा। लद्दाख में चीनी सेना के साथ संघर्ष में 20 भारतीय जवानों की शहादत का गुस्सा देश में चरम पर है।

आम जनता से लेकर कारोबारी तक चीनी सामान के बहिष्कार में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में अब दिल्ली के होटल और गेस्ट हाउस में चीनी नागरिकों को नहीं ठहरने देने का फैसला किया गया है।

Related posts

जम्मू-कश्मीर से इस साल १३९ आतंकियों का सफाया

aapnugujarat

આંધ્રને સ્પેશિયલ દરજ્જો અપાવવા પીએમ મોદીનાં નિવાસે ધરણા કરનાર ૨૪ ટીડીપી સાંસદોની ધરપકડ

aapnugujarat

PM મોદી બિહારથી લોકસભા ચૂંટણી પ્રચારની શરૂઆત કરશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1