Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

आज से महंगा हुआ गैस सिलेंडर

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के अगले दिन ही रसोई गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडेन (LPG Gas Cylinder Price) ने इसके दाम में इफाजा किया है, जिससे आम आदमी को झटका लगा है ।सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर में आज बुधवार 12 फरवरी से करीब 150 रुपये का इजाफा हुआ है।देश के बड़े महानगरों की बात करें तो बिना सब्सिडी वाले 14 किलो के रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 144.50 रुपये से 149 रुपये तक की बढोतरी कर दी गई है, जो आज से लागू हो गई हैं। आपको बता दें कि इससे पहले 1 जनवरी 2020 को रसोई गैस के दाम बढ़ाए गए थे। हर महीने सब्सिडी और मार्केट रेट में बदलाव होता है, लेकिन फरवरी की शुरुआत में कोई बदलाव नहीं किया गया था। गौरतलब है कि इंडियन ऑयल देश में प्रति दिन 30 लाख इंडेन गैस सिलेंडर की सप्लाई करता है। भारत में एलपीजी सिलेंडर की कीमत दो चीजों पर निर्भर करती है। इसमें पहला है एलपीजी का इंटरनेशनल बेंचमार्क रेट और दूसरा है यूएस डॉलर और रुपये का एक्सचेंज रेट। फ्यूल रिटेलर्स एलपीजी सिलेंडर को बाजार कीमत पर बेचते हैं, लेकिन सरकार प्रत्येक परिवार को हर साल 12 सिलेंडर में सीधे सब्सिडी प्रदान करती है।

Related posts

પીએનબી ફ્રોડ : જ્વેલર્સ સામે હવે જરૂરી મૂડીની કટોકટી સર્જાઈ

aapnugujarat

कोरोना संक्रमित मरीजों के घर के बाहर पोस्टर नहीं लगाने चाहिए : सुप्रीम

editor

અલવર ગેંગ રેપ : ગહેલાત સરકારને ટેકો પાછો ખેંચી લેવા નરેન્દ્ર મોદીએ માયાવતીને પડકાર ફેંક્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1