Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पर्यटन के लिहाज से दार्जिलिंग की अशांति से सिक्किम हो रहा हैं मालामाल

पर्यटन के लिहाज से दार्जिलिंग के लिए यह सबसे अधिक कमाई वाला समय चल रहा हैं । इस सीजन में दार्जिलिंग में अशांति का लाभ सिक्किम को मिल रहा हैं । गोरखा जनमुक्ति मोर्चा आंदोलन के कारण पर्यटक दार्जिलिंग के बजाए पड़ोसी राज्य सिक्किम को मिल रहा हैं । सिक्किम पर्यटन सचिव सी जांगपो ने कहा२ कि दार्जिलिंग में तनाव के कारण यहां पर्यटन उद्योग में अचानक उछाल आ गया हैं । दार्जिलिंग में जीजेएम आंदोलन के कारण वहां जाने की योजना बनाने वाले कई घरेलू एवं विदेशी पर्यटकों ने अपनी बुकिंग रद्द करा दी हैं । अब उन लोगों ने सिक्किम जाने की योजना बना ली है । जांगपो ने कहा कि गंगटोक में पर्यटन संबंधी प्रतिष्ठानों में इस समय बहुत से ग्राहक हैं। आगामी कई दिनों के लिए वहां बुकिंग भी पूरी हो चुकी हैं । सिक्किम पर्यटन सचिव ने कहा कि सिक्किम घूमने आए लगभग सभी पर्यटक या तो यात्रा के अपने दूसरे चरण में दार्जिलिंग जाने वाले थे या यहां आने से पहले वे दार्जिलिंग गए थे । ट्रैवल एजेंसी को इस बात की चिंता हैं कि इतनी अधिक संख्या में पर्यटकों का प्रबंध करना मुश्किल है और सचिव ने भी इस प्रकार की चिंता व्यक्त की । जांगपो ने कहा कि हमने ट्रैवल एजेंसी और होटलों से सेवा मानकों से समझौता किए बिना अधिक से अधिक संख्या में पर्यटकों को सेवाएं देने को कहा हैं । उन्होंने कहा कि इस समय किसी भी प्रकार के कुप्रबंधन से पर्यटक उद्योग की बदनामी हो सकती हैं । कोलकाता के एक पर्यटक शांतनु बोस ने कहा कि हम छुट्टियां मनाने दार्जिलिंगग गए थे लेकिन तभी यह सब हो गया । हमारे ट्रैवल एजेंट ने सिक्किम में ओपरेटर से तत्काल संपर्क किया और हम भाग्यशाली रहे कि हमें बुकिंग मिल गई ।

Related posts

मेघवाल समाज के लोगों को मेघवाल नाम से जाति प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश

aapnugujarat

સમાજવાદી પાર્ટીમાં પાવર ટસલનો દોર યથાવત જારી

aapnugujarat

સોશિયલ મિડિયા પર ભારત બંધને લઇને કોઇ અસર નહીં

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1