Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

मेघवाल समाज के लोगों को मेघवाल नाम से जाति प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश

मुख्यमंत्री कमल नाथ से बुधवार को ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह के साथ मेघवाल समाज संघ के प्रतिनिधियों ने भेंट की। उन्होंने अनुसूचित जाति में आने वाली मेघवाल जाति को राजस्व अभिलेखों में दर्ज करने और जाति प्रमाण-पत्र जारी करने संबंधी ज्ञापन दिया।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधियों को आदेश की प्रति देते हुए बताया कि इस संबंध में आज ही आदेश जारी कर दिये गए हैं। मेघवाल समाज के प्रतिनिधियों ने आदेश जारी होने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। इस दौरान विधायक सुसनेर श्री राणा विक्रम सिंह भी उपस्थित थे।

राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि यदि कोई व्यक्ति जिसके या उसके परिवार में राजस्व अभिलेख में ‘चमार’ जाति अंकित है और वह ‘मेघवाल’ जाति का प्रमाण-पत्र जारी करने का आवेदन करता है और सक्षम अधिकारी जाँच उपरांत यह पाता है कि संबंधित व्यक्ति ‘मेघवाल’ जाति का है, तो उसे इस जाति का प्रमाण-पत्र जारी किया जा सकता है। इस प्रकार के जाति प्रमाण-पत्र जारी करने से उसे प्राप्त होने वाले लाभों में कोई अंतर नहीं पड़ेगा क्योंकि दोनों जातियां अनुसूचित जाति में शामिल हैं।

Related posts

Thanga Tamilselvan quits AMMK joins DMK

aapnugujarat

भारत ने विज्ञान के क्षेत्र में नई ऊचाइंयों को छुआ : राष्ट्रपति कोविंद

aapnugujarat

રાષ્ટ્રપતિ ચૂંટણી મુદ્દે સપા બે કેમ્પમાં વિભાજીત : હેવાલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1