Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

मन की बात में बोले पीएम मोदी, आज के युवा जात-पात से ऊपर उठकर सोचते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साल के आखिरी रविवार में 60वीं बार देशवासियों से रेडियो पर मन की बात करते हुए उन्हें आने वाले साल 2020 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पल-पल 2019 की विदाई हो रही है। नया साल आपके लिए मंगलमयी और खुशियों भरा हो। मन की बात में पीएम मोदी ने तहा कि आज के युवा जात-पात से ऊपर होकर सोचते हैं। उनको परिवारवाद और जातिवाद पसंद नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि देश के युवाओं को अराजकता से चिढ़ है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भी युवाओं पर विश्वास जताया था। बता दें कि बता दें कि पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को आकाशवाणी के जरिए देश की जनता को संबोधित करते हैं। मन की बात के लिए पीएम मोदी लोगों से सलाह देने को भी कहते हैं कि वे किस मुद्दे या विषय पर बात करें।

Related posts

दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मांगे राम गर्ग का निधन हुआ

aapnugujarat

વિમાનની ઓળખ કરવામાં રડાર સામે વાદળો બાધારુપ બને છે : એરફોર્સ અધિકારી રઘુનાથ નાંબિયાર

aapnugujarat

कर्नाटक संकट : CM के विश्वास मत की घोषणा के बाद तीनों दलों की घेराबंदी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1