Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मांगे राम गर्ग का निधन हुआ

दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मांगे राम गर्ग का रविवार सुबह यहां शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया । वह ८३ वर्ष के थे । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने गर्ग के निधन पर शोक व्यक्त किया । मोदी ने ट्‌वीट किया, श्री मांगेराम गर्ग जी का दिल्ली से गहरा जुड़ाव था । जिस तरह उन्होंने शहर के लोगों की निःस्वार्थ सेवा की, उससे यह नजर आता है । उन्होंने दिल्ली में भाजपा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभायी । उनका निधन दुखद है और दुख की इस घड़ी में उनके परिवार एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना है । ओम शांति । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी गर्ग के निधन पर शोक जताया ।
गर्ग का उत्तर दिल्ली के पश्चिम विहार में एक्शन बालाजी अस्पताल में सुबह करीब साढ़े सात बजे निधन हुआ । उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण उनकी सेहत ठीक नहीं थी । पार्टी के नेताओं ने बताया कि गर्ग के पार्थिव शरीर को अशोक विहार में उनके आवास पर ले जाया गया और फिर वहां से पार्थिक शरीर पंत मार्ग पर दिल्ली भाजपा कार्यालय ले जाया गया । दिल्ली भाजपा कार्यालय में बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता उनके अंतिम दर्शन के लिए आए । परिवार के सदस्यों ने बताया कि गर्ग ने अपने अंग ‘दधीचि देह दान समिति’ को दान कर दिए थे जिसके लिए उनका पार्थिव शरीर दोपहर एक बजे लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जाएगा । गर्ग साल २००३ से २००८ तक वजीरपुर क्षेत्र से विधायक रहे । वह पार्टी में कई पदों पर रहे जिसमें कोषाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष और भाजपा दिल्ली अध्यक्ष का पद शामिल है ।

Related posts

‘‘ફિર એકબાર મોદી સરકાર’’ : મોદી ‘બાહુબલિ’, શાહ ‘ચાણક્ય’ સાબિત થયાં

aapnugujarat

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सुरक्षा में तैनात कमांडो लापता

aapnugujarat

आजम खान की यूनिवर्सिटी पर लगा ३.२७ करोड़ जुर्माना

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1