Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

वित्त मंत्रालय ने हर महीने 1.1 लाख करोड़ रुपए GST संग्रह का लक्ष्य रखा

कर संग्रह का लक्ष्य पूरा नहीं होने के आसार के बीच वित्त मंत्रालय कर वसूली मशीनरी को और अधिक सक्रिय कर रहा है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मंत्रालय ने 2019-20 के बचे चार महीनों में हर महीने 1.1 लाख करोड़ रुपए जीएसटी संग्रह करने का लक्ष्य रखा है। जस्व सचिव अजय भूषण पांडे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शीर्ष कर अधिकारियों के साथ चर्चा की और प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर संग्रह के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कदम उठाने को कहा है। सूत्रों के अनुसार वसूली बढ़ाने के प्रयास करने के निर्देशों के साथ साथ अधिकारियों को यह ध्यान रखने को कहा गया है कि वसूली अभियान के दौरान किसी करदाताओं को अनावश्यक दिक्कत या परेशानी न हो।

Related posts

સતત ૧૪માં મહિને છટણીનો દોર ચાલુ

editor

५% आर्थिक विकास दर बुरी नहीं : कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन

aapnugujarat

FPI દ્વારા જાન્યુઆરીમાં ૬૦૦૦ કરોડ ખેંચાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1