Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

PM मोदी को अपना रिपोर्ट कार्ड देंगे सभी मंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिसंबर को सभी मंत्रियों को रिपोर्ट कार्ड लेकर सात लोक कल्याण रोड स्थित अपने आवास पर तलब किया है। इस खबर के बाद एसा माहौल बना है की अटकले लगाई जा रही है की मोदी सरकार 2.0 के मंत्री मंडल में इस बैठक के बाद बदलाव हो सकते है. सभी मंत्रियो को अपने काम का रिपोर्ट कार्ड लेकर बुलाया है इस लिए कई मंत्रियो पर गाज गिर सकती है. इस दिन उनके सामने सभी मंत्री प्रजेंटेशन देंगे। सूत्रों के मुताबिक, लचर प्रदर्शन वाले मंत्रियों पर आगे हटाने की कार्रवाई की जा सकती है। इस अहम मीटिंग के मद्देनजर मोदी कैबिनेट के बहुप्रतीक्षित विस्तार की अटकलें जोर पकड़ रही हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मीटिंग में गृह मंत्री और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे। इस मीटिंग के जरिए पीएम पता करना चाहते हैं कि उनकी प्राथमिकता वाली योजनाओं का किस मंत्रालय में क्या हाल है? कमजोर प्रदर्शन करने वाले मंत्रालयों के मंत्री हटाए जा सकते हैं। इसके अलावा एक साथ कई बड़े मंत्रालय चला रहे मंत्रियों से कुछ विभाग लेकर नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है।

Related posts

आतंकवादी संगठन की मौजूदगी बयान पर भारत ने इमरान को घेरा

aapnugujarat

એસસી-એસટી એક્ટમાં તરત ધરપકડ ઉપર પ્રતિબંધ

aapnugujarat

હેરોઈન કરતા સારુ હોય છે અફીણ : સિદ્ધુ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1