Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

ब्रिटेन में दोबारा बनेगी जॉनसन सरकार

वर्ष 1923 के बाद पहली बार दिसंबर माह में हुए ब्रिटेन आम चुनाव में अभी तक जारी रिजल्‍ट के अनुसार कंजर्वेटिव पार्टी आगे है। यह जानकारी मीडिया ने शुक्रवार को जारी की। मीडिया रिपोर्ट में चुनाव अधिकारियों व एक्जिट पोल का हवाला दिया गया है और कहा गया है कि लेबर पार्टी को कंजर्वेटिव पार्टी ने पीछे छोड़ दिया। दूसरे शब्‍दों में बोरिस जॉनसन की पार्टी को जीत मिल रही है। उल्‍लेखनीय है कि यहां पांच सालों के भीतर यह तीसरा चुनाव कराया गया है। इसके पहले 2015 और 2017 में चुनाव हुए थे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन संसद में अपनी सीट को बरकरार रखने में सफल हुए। सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मुख्‍य प्रतिद्वंद्वी विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन है। लेकिन लेबर पार्टी को होने वाली भारी हार के पूर्वानुमान को देखते हुए पार्टी से नेता जेरेमी कॉर्बिन ने इस्‍तीफे का ऐलान किया है। कॉर्बिन ने कहा, ‘यह लेबर पार्टी के लिए काफी निराशा भरी रात है। ब्रिटेन में गुरुवार को आयोजित आम चुनाव के लिए देश के लोगों ने वोटिंग की। एग्जिट पोल की माने तो कंजर्वेटिव पार्टी 338, लेबर 191, स्कॉटिश नेशनल पार्टी 55, लिबरल डेमोक्रेट्स 13 सीटें हासिल कर रहीं हैं। लेबर पार्टी को होने वाली भारी हार के पूर्वानुमान को देखते हुए पार्टी से नेता जर्मे ने इस्‍तीफे का ऐलान किया है। कॉर्बिन ने कहा, ‘यह लेबर पार्टी के लिए काफी निराशा भरी रात है।

Related posts

पनामागेट मामले में नवाज शरीफ दोषी करारः पीएम पद छोड़ा

aapnugujarat

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों की आग मल्लकूटा तक पहुंची

aapnugujarat

ट्रंप से मिलने 9 सितंबर को US जाएंगे अफगान राष्ट्रपति गनी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1