Aapnu Gujarat
રમતગમત

अब कतर टी10 लीग में नजर आएंगे युवराज

अबू धाबी में खेली गई टी10 लीग में युवराज सिंह चौके-छक्के लगाते दिखाई दिए थे और उनकी टीम मराठा अरेबियंस ने फाइनल में डेक्कन ग्लेडिएटर्स को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। अब ये पूर्व भारतीय ऑलराउंडर कतर 10 लीग में दिखाई देगा। अबू धाबी के बाद कतर क्रिकेट एसोसिएशन भी टी10 लीग करवा रहा है और अगर सब शैड्यूल के हिसाब से चला तो युवराज 7 दिसम्बर से इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।
यवराज के अलावा दुनियाभर के कई और दिग्गज खिलाड़ी इस लीग में दिखाई देंगे। इनमें पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और कामरान अकमल के साथ-साथ श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज भी शामिल हैं। कतर टी10 लीग में कुल 73 खिलाड़ी होंगे जिसमें कतर के 17 और 24 खिलाड़ी एसोसिएटेड देशों के होंगे।
इस सप्ताह के अंत तक प्लेयर्स का ड्राफ्ट तय होने की उम्मीद है। लीग चरण में सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंग। इसके बाद जीतने वाली शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और फाइनल मुकाबला 16 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके अलावा तीसरे स्‍थान के लिए प्लेऑफ मैच भी इसी दिन होगा।

Related posts

ISSF WORLD CUP : अभिषेक ने जीता स्वर्ण, सौरभ को मिला कांस्य

aapnugujarat

लीडरशिप के अपने ही स्टाइल को बढ़ा रहे विराट कोहली

aapnugujarat

कोपा अमेरिका कप : पेरू को 5-0 से हराकर ब्राजील ने QF में पहुंचा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1