Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

थाईलैंड में भूकंप के झटके

थाईलैंड की उत्तरी सीमा और इसके पास लाओस के उत्तर पश्चिमी इलाके में गुरुवार को तड़के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गयी। अमेरिकी भूविज्ञान सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार 6:50 बजे महसूस किये गये। भूकंप का केंद्र चालोएम फ्रा कियात से 31 किलोमीटर दक्षिण पूर्व जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
भूकंप के कारण किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन इसके झटके बैंकॉक से 700 किलोमीटर की दूरी तक महसूस किये गये। थाई मौसम विभाग के एक अधिकारी सोफॉन चीला ने कहा,‘‘भूकंप का केंद्र लाओस में स्थित था और इसके झटके उत्तरी और पूर्वोत्तर थाईलैंड, बैंकॉक और उपनगरों में महसूस किया गया। उन्होंने कहा कि अब तक कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Related posts

અમેરિકાએ ચીન પર નવા પ્રતિબંધો લગાવ્યા

editor

नवाज शरीफ की हालत गंभीर

aapnugujarat

Pakistan is a hub of terrorism, spreading lies on Kashmir : India to UN

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1