Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

मूडीज ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर घटाई

मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 5.8 फीसदी से घटाकर 5.6 फीसदी कर दिया है। उसने बृहस्पतिवार को कहा कि जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में नरमी अपेक्षा के विपरीत लंबी अवधि तक खींच गई है जिसके कारण उसे अपने अनुमान को कम करना पड़ा है।
क्रेडिट रेटिंग और शोध सेवा सेवा देने वाली कंपनी ने कहा, ‘‘हमने भारत के लिए आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटा दिया है। हमारा अनुमान है कि 2019-20 में यह 5.6 फीसदी रहेगी जो 2018-19 में 7.4 फीसदी थी।” मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस के अनुसार 2020-21 और 2021-22 में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी और यह क्रमश: 6.6 फीसदी तथा 6.7 फीसदी रह सकती है। लेकिन वृद्धि की गति पूर्व वर्षों के मुकाबले धीमी ही रहेगी।
उसने कहा, ‘‘भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2018 के मध्य से धीमी पड़ रही है। वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 2019 की दूसरी तिमाही में करीब 8 फीसदी से घटकर 5 फीसदी पर आ गई। बेरोजगार बढ़ रही है।” मूडीज के अनुसार, ‘‘निवेश गतिविधियां पहले से धीमी है लेकिन खपत के लिए मांग के कारण अर्थव्यवस्था में तेजी बनी हुई थी। हालांकि अब खपत मांग भी नरम हुई है जिससे मौजूदा नरमी को लेकर समस्या बढ़ रही है।”

Related posts

મુકેશ અંબાણી ૩.૫ લાખ કરોડની નેટવર્થ સાથે ૧૧માં વર્ષે સૌથી ધનાઢ્ય ભારતીય

aapnugujarat

ફ્રીજ, એસી, વોશિંગ મશીનોની કિંમત ૩-૪ ટકા સુધી વધી શકે

aapnugujarat

કેરી ઉત્પાદનના મામલામાં ભારત દુનિયાનો સરતાજ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1