Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बोपल, घुमा, शेला के निवासी एएमसी के चुनाव में मत देंगे

केंद्र सरकार द्वारा अहमदाबाद में नये क्षेत्रों को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने पर बोपल, घुमा, शेला जैसे क्षेत्रों का म्युनिसिपल सीमा में शामिल करने की संबंधित सभी अटकलों का अब अंत आ गया है । राज्य सरकार द्वारा अध्यादेश जारी करके इसके आधार पर जिला प्रशासनिक तंत्र द्वारा नये सीमांकन की तैयारी शुरू हो जाएगी । आगामी अक्टूबर-२०२० की म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आम चुनाव नये शामिल क्षेत्रों के साथ कराया जाए ऐसी पूरी संभावना है । अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में पिछले २००७-०८ में औडा की पुरानी लिमिट की दस नगरपालिका और ३१ ग्राम पंचायत चरणबद्ध तरीके से वर्ष २००७-०८ में जुड़ने पर शहर का क्षेत्रफल ४६६ वर्ग किलोमीटर हुआ था । अब अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ४८ वार्ड में बंट गया जिसकी वजह से कुल १९२ कॉर्पोरेटर, म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में चुनकर आये हैं । हालांकि, अब नये सीमांकन से बोपल, घुमा, शेला, असलाली, नाना चिलोडा जैसे क्षेत्रों का म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में शामिल होने से वार्ड की संख्या में ४ से ५ की वृद्धि हो ऐसी संभावना है । इसी वजह से कॉर्पोरेटर की अनुमानित संख्या २०८ से २१२ की होगी । वर्ष २००९ में प्रशासन द्वारा खमासा दाणापीठ में करोड़ों रुपये के खर्च से कॉर्पोरेट लुक वाला नया म्युनिसिपल मुख्यालय सरदार पटेल भवन तैयार किया गया था । जिसमें आधुनिक गांधी हॉल में म्युनिसिपल बोर्ड बैठक का आयोजन होता है । इसमें कुल २१० से २२० कॉर्पोरेटर बैठने की क्षमता है यानी कि नये सीमांकन बाद कॉर्पोरेटर की संख्या में १६ से २० कॉर्पोरेटर की वृद्धि हो तो लेकिन सभी कॉर्पोरेटर गांधी हॉल में बैठ सकेंगे । नये सीमांकन से अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की सीमा में १०० वर्ग किलोमीटर आबादी में १० से १२ लाख की वृद्धि होगी ।

Related posts

ગુજરાતમાં બે મહિનામાં 2300 ફોન કરાયા બ્લોક

aapnugujarat

બિજલ રેપ કેસમાં સજલ જૈનને છોડવાનો હુકમ

aapnugujarat

सूरत के चौकबाजार क्षेत्र में एसबीआई बैंक के बाहर २० लाख की लूट

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1