Aapnu Gujarat
રમતગમત

राजकोट टी२० पर मंडराया खतरा

भारत और बांग्लादेश के बीच राजधानी दिल्ली में खेला गया पहला टी२० मैच वायु प्रदूषण के कारण खतरे में था लेकिन मैच बिना किसी परेशानी के आयोजित हुआ । अब दोनों टीमें राजकोट में सीरीज का दूसरा टी२० मैच खेलेंगी, लेकिन इस मैच पर भी मौसम की बुरी नीयत पड़ रही है । ‘महा’ नामक तूफान भारत के पश्चिम तट से दूर जा रहा था, लेकिन इसने करवट ली है और अब यह गुजरात तट की ओर बढ़ रहा है । क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्‌वीट किया, और अब, राजकोट में होने वाले मैच से पहले, ६-७ नवंबर को पश्चिमी तट पर तूफान के आने का अंदेशा है, जिस कारण सौराष्ट्र तट पर मछुआरों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है । उम्मीद है कि यह यहां रहने वाले लोगों के लिए परेशानी वाला ना हो ।
इस साल मौसम काफी अनिश्चित रहा है । स्काइमेट वेदर के मुताबिक, तूफान के गुजरात तट तक आते-आते कमजोर होने की उम्मीद है । स्काइमेट के मुताबिक, यह सिस्टम दीव और पोरबंदर के बीच सात नवंबर को कम हो सकता है और उस समय हवा की स्पीड ८०-९० किलोमीटर प्रति घंटे होगी । बता दें कि दिल्ली में पलूशन के चलते सीरीज के पहले टी२० पर आयोजन को लेकर खतरा मंडरा रहा था । जहरीली हवा के कारण दिल्लीवासियों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है । दिल्ली में रहने वाले लोगों ने आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी और गले में समस्या बताई है जिसके चलते राजधानी में अब ऑड-ईवन लागू किया गया है । दिल्ली में खेले गए पहले टी२० में ७ विकेट से जीत दर्ज कर बांग्लादेश ने सीरीज में १-० की बढ़त बना ली है ।

Related posts

ભારતની સિદ્ધિ : ન્યુઝીલેન્ડમાં ૧૦ વર્ષ બાદ વનડે શ્રેણી જીતી

aapnugujarat

एंडी मर्रे ‘बैटल ऑफ ब्रिटेन’ के तीसरे स्थान के प्लेआफ से हटे

editor

कोहली को किसी तरह के बदलाव से बचना चाहिएः द्रवीड

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1