Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

जीएसईबी द्वारा बोर्ड परीक्षा की फीस की घोषणा हुई

गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की ओर से मार्च २०२० में ली जानी प्रस्तावित १०वीं और १२वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की फीस की घोषणा की गई है । इसमें गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्राओं और दिव्यांग विद्यार्थियों को परीक्षा फीस भरने से छूट दी गई है । परीक्षा फीस में करीब दस फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है । जीएसईबी की ओर से घोषित की गई १२वीं विज्ञान संकाय की फीस के तहत नियमित विद्यार्थियों की फीस ६०५ रुपए है । एक विषय की परीक्षा देने वाले नियमित रिपीटर के लिए १८० रुपए, दो विषय की परीक्षा देने वाले रिपीटर नियमित छात्रय के लिए ३०० रुपए, तीन विषय की परीक्षा देने वाले रिपीटर नियमित छात्र के लिए ४२० रुपए और तीन विषय से ज्यादा की नियमित रिपीटर छात्र के रूप में परीक्षा देने वालों को ६०५ रुपए परीक्षा फीस भरनी होगी । प्रायोगिक विषयों की परीक्षा फीस प्रति विषय ११० रुपए निर्धारित की गई है । वह अलग से भरनी होगी ।
दसवीं कक्षा के नियमित विद्यार्थियों की परीक्षा फीस २५५ रुपए निर्धारित की गई है । एक विषय दो और तीन विषय व उससे ज्यादा विषय़ की नियमित रिपीटर विद्यार्थी के रुप में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की फीस भी क्रमशः १३०, १८५ और २४० और ३४५ रुपए निर्धारित की गई है । निजी रिपीटर विद्यार्थी के लिए भी परीक्षा फीस घोषित की जा चुकी है । सामान्य संकाय की बोर्ड परीक्षा की फीस भी निर्धारित कर दी है । नियमित विद्यार्थियों के लिए १९० रुपए परीक्षा फीस निर्धारित की है ।

Related posts

સીબીએસઈ ધોરણ ૧૨નું પરિણામ આજે જાહેર થશે

aapnugujarat

વિદ્યાર્થીઓ ન મળતા જીટીયુ સંલગ્ન છ કોલેજો બંધ કરાશે

aapnugujarat

ગુજરાત યુનિવર્સિટીમાં પરીક્ષાઓ હવે ૨૪ નવેમ્બરે લેવાશે

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1