Aapnu Gujarat
ગુજરાત

पांच से ज्यादा मेमो मिलने वाले को १० दिनों में जुर्माना चुकाना पड़ेगा

अहमदाबाद शहर में भी ट्रैफिक नियमों को लेकर भारी हंगामा हुआ है । लेकिन ट्रैफिक नियमों को लेकर आसान रवैये के साथ राज्य सरकार आगे बढ़ रही है । ट्रैफिक पुलिस भी सुकून भरे रवैया अपना रही है लेकिन अहमदाबाद शहर में हजारों लोग फिलहाल ऐसे है जिनको पांच से ज्यादा बार मेमो दिया गया फिर भी जुर्माना नहीं चुका रहे है लेकिन अब १० दिनों में जुर्माना चुकाना पड़ेगा । हालांकि नोटिस मिलने के १० दिन में जुर्माने की रकम नहीं चुकाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी । ट्रैफिक डीसीपी अजीत राजीयाण ने इस मामले में जानकारी दे दी है । इसे लेकर अब ई मेमो पाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी । केंद्र सरकार द्वारा नए मोटर व्हीकल एक्ट आने के बाद लोग ट्रैफिक के नियम को कुछ हद तक पालन कर रहे हैं । हालांकि पिछले चार वर्ष में अहमदाबादियों ने ५५ करोड़ का ट्रैफिक के नियमों के भंग करने पर जुर्माना नहीं चुकाया है । जिसमें ५ से ज्यादा मेमो मिलने वाले लोगों ने ही ३५ करोड़ जितना जुर्माना नहीं चुकाया है । जिसकी वजह से अब ट्रैफिक पुलिस ने यह जुर्माने की वसूली करने के लिए १० दिन का समय दिया है । ट्रैफिक डीसीपी ने आगे बताया है कि, नोटिस मिलने के १० दिन में वह जुर्माना नहीं चुकाये तो उनका लाइसेंस और आरसी बुक को रद्द किया जाएगा ।
इसके लिए अलग से रिकवरी स्कवोर्ड और ट्रैफिक पुलिस स्टेशन के कर्मचारी उनको घर पर नोटिस देने जाएगी । २०१५ से अभी तक में ५५ करोड़ का जुर्माना लगाया गया है । अहमदाबादियों ने सिर्फ २४ करोड़ चुकाया है बाकी के ५५ करोड़ अभी रिकवर करना बाकी है । यहां उल्लेखनीय है कि, अहमदाबाद में एक कार चालक को १११ जितने ई मेमो भेजा गया है जिसका जुर्माना ३८००० जितना होता है । लेकिन कार चालक ने अभी तक इतनी रकम नहीं चुकाया है । इसे भी नोटिस दिया जाएगा । ट्रैफिक नियमों को लेकर अभी भी व्यापक शिकायतें सामने आ रही है शहर में ट्रैफिक नियमों को और सख्त बनाने के लिए प्रायोगिक स्तर पर ट्रैफिक पुलिस ने शहर के २५ जंक्शन पर ट्रैफिक सिग्नल शुरू कर दिया है । पश्चिम क्षेत्र में यह प्रक्रिया शुरू की गई है । इसका मुख्य उद्देश्य ट्रैफिक की स्थिति को प्रभावी ढंग से लागू करना, ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए लोगों में जागरूकता लाना भी रहा है । जिन क्षेत्रों में ट्रैफिग सिग्नल लगाया गया है इसमें उस्मानपुरा, इन्कमटैक्स, माउन्ट कार्मेल, वल्लभसदन, नेहरूब्रिज, पालडी, पंचवटी, परिमल गार्डन, गीरीश कोल्ड्रींक्स, स्वस्तिक चार रास्ता, स्टेडियम, वायएमसी, कारगिल भी शामिल है । अन्य क्षेत्र में भी प्रायगोगिक स्तर पर ट्रैफिक सिग्नल को शुरू किया गया है जिसकी वजह से नियमों को लेकर लोगों को सतर्क रहना पड़ेगा ।

Related posts

માતા-પિતાની આંખ ઉઘાડતો કિસ્સોઃ ડાંગમાં ટીવીનું રિમોટ ફાટતા બાળક ઘાયલ

aapnugujarat

નવકાર હોસ્પિટલને વડાલી નગરપાલિકા દ્વારા સ્વચ્છતા અંતર્ગત પુરસ્કાર અપાયો

editor

નવનિયુક્ત ભાજપ પ્રમુખ સીઆર પાટિલ હવે ઉત્તર ગુજરાત જશે

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1