Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गांधीधाम आंगडिया लूट मामले में चार की गिरफ्तारी

गांधीधाम की गांधी मार्केट में बाबुलाल आंगडिया पीढ़ी के संचालक पर दो लुटेरों ने हमला करके ११ लाख रुपये की लूट करने के मामले में पुलिस ने राधनपुर से चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है । दो दिन पहले हुई लूट का पाटण एलसीबी और राधनपुर पुलिस ने रहस्य का समाधान लाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । हालांकि इस मामले में अभी एक आरोपी फरार है । पुलिस ने साढ़े नौ लाख की नकद तथा आरोपियों की कार सहित का मालसामान जब्त किया गया । लूट की घटना बाद सरहद रेंज भूज के आईजीपी के आरोपियों को गिरफ्तार करने की सूचना दी थी । जिसकी वजह से पाटण एसपी अक्षयराज की सूचना और राधनपुर के डीवायएसपी एचके. वाघेला के मार्गदर्शन में पाटण एलसीबी के पीएसआई वायके. झाला सहित की टीम और राधनपुर पुलिस की टीम ने आरोपियों के खिलाफ निगरानी रखी गई थी ।
इस दौरान लुटेरे वाराही राधनपुर रोड पर कल्याणपुरा गांव के पुल के नीचे इकट्ठा होने की मिली जानकारी के आधार पर निगरानी में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था । पुलिस ने आरोपियों से लूट के साढ़े नौ लाख नकद सहित का मालसामान जब्त भी किया गया । उल्लेखनीय है कि, दो दिन पहले १४ अक्टूबर को दोपहर में बाबूभाई महादेवभाई प्रजापति की आंगडिया पीढ़ी पर करीब २५ वर्ष की उम्र के दो शख्सों ने आंगडिया करने के बहाने एक ने चाकू के द्वारा अपने दाये हाथ की ऊंगली को चोट पहुंचाई । जबकि दूसरे ने बाबूभाई के सिर के हिस्से पर मुक्का मारकर तथा गला दबाकर बेहोश करके १०,७२,६१५ रुपये और ओपो कंपनी का एक मोबाइल दस हजार तथा अन्य दस्तावेज मिलाकर कुल १०,८२,६१५ रुपये के मालसामान की लूट करके फरार हो गये । जिसे गांधीधाम ए डीविजन पुलिस स्टेशन में ईपीको. धारा ३९४, ३९७, ४५२, ११४ के अनुसार अपराध दर्ज किया गया । हालांकि, पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार करके अपराध का समाधान लाने में सफलता मिली है ।

Related posts

ઘાટલોડિયાની પરિણિતા પર સામૂહિક દુષ્કર્મ

aapnugujarat

પાટીદાર અનામત આંદોલન કોંગ્રેસ પાર્ટી પ્રેરિત આંદોલન

aapnugujarat

દિયોદર તાલુકાના કોતરવાડા મેન નર્મદા કેનાલથી ફુલપુરા જતો રસ્તો બિસ્માર

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1