Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अनुच्छेद ३७० को हटाने से लोग खुश : जावड़ेकर

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य हैं और अनुच्छेद ३७० के प्रावधानों को समाप्त किये जाने से वहां के लोग खुश हैं क्योंकि उन्हें अब शेष देश के नागरिकों की तरह ही फायदे और अधिकार मिलेंगे । जावड़ेकर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि घाटी में मीडिया पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है और बिना किसी कठिनाई के अखबारों का प्रकाशन किया जा रहा है । उन्होंने विपक्ष के इस आरोप को खारिज कर दिया कि भाजपा हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को वापस लेने के फैसले को चुनावी मुद्दे की तरह इस्तेमाल कर रही है । जावड़ेकर ने कहा, अनुच्छेद ३७० जनता की आकांक्षा पर खरा उतरा है । पूरे देश में लोग इसका स्वागत कर रहे हैं । उन्होंने कहा, घाटी के लोग सरकार के कदम का स्वागत कर रहे हैं । वे इस कदम का स्वागत कर रहे हैं जो उन्हें फायदा पहुंचाएगा । जावड़ेकर ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों को अब सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा जो उन्हें अनुच्छेद ३७० के प्रावधानों को समाप्त किये जाने से पहले नहीं मिल रहे थे । उन्होंने कहा, शिक्षा के अधिकार के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वगोर्ं के २५ प्रतिशत छात्रों को प्रवेश मिलेगा । यह जम्मू कश्मीर पर लागू नहीं था, लेकिन अब लागू होगा । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता को अन्य पिछड़ा वगोर्ं (ओबीसी) के लिए अनेक योजनाओं के लाभ नहीं मिलते थे, लेकिन अब उन्हें ये फायदे मिलेंगे । इसी तरह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को राज्य में कोई राजनीतिक आरक्षण नहीं मिलता था लेकिन अब वह भी मिलेगा । जावड़ेकर ने कहा, गृह मंत्री ने १२६ कानूनों की सूची दी जो कश्मीर में लागू नहीं होते लेकिन अब वहां लागू हैं । लोग इनका फायदा उठा रहे हैं और इसलिए वे खुश हैं । कश्मीर घाटी, जम्मू तथा लद्दाख में अब सभी केंद्रीय योजनाएं लागू हैं । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अनुच्छेद ३७० की वजह से ही जम्मू कश्मीर में पिछले ५०-६० साल से अलगाववाद को बढ़ावा देता रहा है । जावड़ेकर ने कहा, इसी प्रावधान की वजह से अलगाववाद और आतंकवाद बढ़े । अब दोनों समाप्त हो चुके हैं । उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मीडिया के एक वर्ग में कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर लग रहे आरोपों को भी खारिज कर दिया । उन्होंने कहा, देश के मीडिया को सच सामने रखना होगा । जावड़ेकर ने इन दावों को भी खारिज कर दिया कि बच्चे स्कूल नहीं जा रहे । उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी दोनों तरह के स्कूलों में छात्र हैं । उन्होंने कहा, केवल आठ थाना क्षेत्रों में धारा १४४ लगी है, अन्यथा कोई भी बात नहीं है । पहले दो महीने में गोलीबारी की कोई घटना नहीं हुई और कोई आम नागरिक हताहत नहीं हुआ । कश्मीर में मीडिया की आजादी पर उन्होंने कहा कि भारत में मीडिया की आजादी पर केवल आपातकाल में एक बार हमला हुआ था । उन्होंने कहा, हम नाराज थे । पूरा देश इसके लिए लड़ा । हमारे संघषोर्ं की वजह से ही प्रेस की आजादी मूल स्वरूप में आई । हम प्रेस, संगठनों और बोलने की आजादी के लिए १६ महीने तक जेल में रहे । जहां तक कश्मीर का सवाल है, तो ऐसी कोई बात नहीं है । सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा, कश्मीर सभी चैनलों, अखबारों के लिए है ।

Related posts

કોંગ્રેસી મહિલાઓ ભાજપ વિરુદ્ધ લડવા તૈયાર રહે : રાહુલ

aapnugujarat

DK Shivakumar hospitalised

aapnugujarat

धारा 370 पर कांग्रेस के अधीर रंजन के बयान से कांग्रेस असहज, सोनिया भी नाराज!

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1