Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

रेपो दर में कटौती मजबूत 8% आर्थिक वृद्धि की महत्वाकांक्षा के अनुरूप : नीति आयोग

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने शुक्रवार को कहा कि रिजर्व बैंक का रेपो दर में लगातार पांचवीं कटौती का शुक्रवार का निर्णय आर्थिक वृद्धि दर तेज कर उसे आठ फीसदी पर पहुंचाने की वृद्धि भारत की वृहद महत्वाकांक्षा के अनुरूप है। कुमार ने यहां भारत आर्थिक सम्मेलन में कहा कि सरकार ने आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए पिछले कुछ महीनों में कई कदम उठाए हैं। आर्थिक वृद्धि की दर इस साल 6.50 फीसदी रहने का अनुमान है। हालांकि यह उम्मीद से कम है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों में उठाए गए कदमों तथा रिजर्व बैंक द्वारा आज की गई कटौती पर गौर करें तो आप पायेंगे कि ये सारे कदम आर्थिक वृद्धि की गति को मजबूती देने के लिए हैं। हम चाहते हैं कि इस साल वृद्धि दर 6.50 फीसदी रहे जो उम्मीद से कम ही है। हम चाहते हैं कि देर-सवेर यह 8 फीसदी पर पहुंचे।” कुमार ने कहा कि भारत को आर्थिक वृद्धि दर को ऊपर उठाने और उसे वहां बनाए रखने में सफलता मिल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा वृद्धि का लक्ष्य महत्वाकांक्षी है।” उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में कारोबार का माहौल बेहतर बनाने तथा निवेश बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। भारत में बुनियादी संरचना तैयार करने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘हम अभी एक ही काम करना चाहते हैं और वह अधिक दीर्घकालिक निवेश आकर्षित करना है।”

Related posts

देश में 76 प्रतिशत लोग ही आयोडीन वाला नमक खाते हैं, 24 प्रतिशत लोगों में आयोडीन की कमी!

aapnugujarat

HSBC bank may cut 10,000 more jobs worldwide

aapnugujarat

ટોપ-૧૦ ટુ-વ્હીલરની રેસમાં હીરો પેશનને પછાડી હોન્ડા સીબી શાઇન આગળ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1