Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચારતાજા સમાચાર

पनामा पेपर्सः जांच दल के सामने पेश हुए पाक के पीएम

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पनामागेट घोटाला की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित दल के सामने पेश हुए । वह पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री हैं जो पद पर रहते हुए इस तरह के किसी आयोग के सामने पेश हुए हैं । शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने न्यायिक अकादमी रवाना होने के पहले अपने पिता और उनके प्रमुख सहयोगियों की एक तस्वीर पोस्ट करके ट्‌वीट किया, आज के दिन ने इतिहास रच दिया हैं । पीएम ने मिसाल कायम की हैं । संयुक्त जांच दल के प्रमुख वाजिद जिया ने शरीफ को मामले से जुड़े सभी कागजात लेकर ६ सदस्यों के पैनल के सामने पेश किया । पेशी से पहले प्रधानमंत्री ने सुबह अपने परिवार और करीबी सहयोगियों से विचार विमर्श किया । शरीफ ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्हें न्यायिक अकादमी तक साथ जाने या फिर वहां उनको लेने आने से मना किया हैं । मालूम हो कि शरीफ शेंधाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कजाकिस्तान गए थे । वहां से वापस पाकिस्तान लौटने पर उन्हें आयोग के सामने हाजिर होने का समन जारी किया गया । पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर मामले में २० अप्रैल को जेआईटी का गठन किया था । जेआईटी को प्रधानमंत्री, उनके बेटे और इस मामले से जुड़े किसी भी व्यक्ति से पूछताछ करने का अधिकार हैं । शरीफ पर विदेशों में बेनामी संपत्ति खरीदने का आरोप हैं । उन्होंने इस आरोपों को खारिज करते हुए खुद को बेकसूर बताया हैं । जेआईटी को ६० दिन में अपनी जांच पूरी करनी हैं ।

Related posts

ખુશખબર ! ખેડૂતોની આવક બમણી કરવા મોદી સરકારે ભર્યું આ એક મોટું પગલું, જાણો વધુ

aapnugujarat

ट्रंप ने यूरोप और ब्राजील पर से यात्रा प्रतिबंध हटाए

editor

विधान परिषद चुनाव : बीजेपी ने जारी की यूपी और बिहार के प्रत्याशियों की सूची

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1