Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

जौहर विवि केस : आजम से एसआईटी ने किए १५० सवाल

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां बुधवार को अपने खिलाफ जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े कई मामलों में दर्ज मुकदमों की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने रामपुर में दूसरी बार पेश हुए । आजम के साथ उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद तंजीन फातिमा और बेटे अबदुल्ला आजम भी रहे । इस दौरान करीब १५० सवाल कर एसआईटी ने आजम को घेरने की पूरी कोशिश की । पूछताछ के बाद आजम ने आरोप लगाया कि उनको लोकसभा चुनाव जीतने की सजा देने और विधानसभा चुनाव को हराने के लिए प्रताड़ित और अपमानित किया जा रहा है । बता दें कि पूर्व में आजम खान के खिलाफ यूपी सरकार द्वारा ८४ केस दर्ज किए गए थे । इसमें २९ मामलों में आजम को हाई कोर्ट से राहत मिल गई थी । इन मामलों के अलावा मौलाना अली जौहर विवि से जुड़े मामलों की जांच के लिए यूपी सरकार ने एसआईटी का गठन किया था । इस विशेष जांच दल ने सोमवार को आजम से ९० सवालों के जवाब मांगे थे । इसके बाद बुधवार को भी एसआईटी ने रामपुर में आजम से पूछताछ की । इससे पहले मंगलवार को यूपी जल निगम भर्ती घोटाले से जुड़े एक मामले में भी लखनऊ में आजम खान से पूछताछ हुई थी । बुधवार को आजम से करीब १५० सवाल किए गए । इस दौरान एसआईटी प्रमुख दिनेश गौड़ ने आजम से कई मुद्दों पर जानकारी हासिल की । आजम ने कहा कि उन्हें जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा हैं । उन्होंने अफसरों से तथ्यों पर आधारित सवाल पूछने का अनुरोध किया है । उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पुलिस उनकी छवि खराब करने और सरकार चुनाव जीतने की सजा देने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है ।

Related posts

વીરભદ્રસિંહના ફાર્મ હાઉસને ટાંચમાં લેવાયું : રિપોર્ટ

aapnugujarat

एनएसजी में भारत दावेदारी को लेकर रुस के संपर्क में

aapnugujarat

ચમોલી દુર્ઘટનાના ૧૩ દિવસ ,પણ સ્થિતિ સ્પષ્ટ નહિ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1