Aapnu Gujarat
Uncategorized

धारी के मोणवेल गाँव में तेंदुएा दो लोगों का खा गया

अमरेली जिले के धारी के मोणवेल गांव में एक आदमखोर तेंदुए ने खेत मजदूर ऐसे साला-बहनोई का शिकार करके खा लिया जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । गांव के इलाके से तेंदुए द्वारा खाये हालत में यह दोनों युवकों के शव मिलने से स्थानीय ग्रामीणों में शोक की लहर फैल गई तो इसके साथ आदमखोर तेंदुए को लेकर पूरे क्षेत्र में काफी दहशत फैल गई । घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय वन विभाग के अधिकारी तुरंत वहां पहुंच गये और पूरे मामले की जांच करने के बाद अब आदमखोर तेंदुए को पिंजरे में डालने के लिए काम शुरू कर दिया । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अमरेली जिले के धारी के मोणवेल गांव में करसनभाई भीखाभाई सागठीया और भूटाभाई अर्जुनभाई वाला दोनों एक ही खेत में रहकर खेत मजदूर का काम करता था । गत रात को दोनों का तेंदुए ने शिकार किया हो ऐसा माना जा रहा है । करसनभाई और भूटाभाई दोनों साला-बहनोई थे और दोनों के शव गांव के इलाके से तेंदुए द्वारा खाये हालत में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । विशेष करके स्थानीय ग्रामीणों और महिलाओं और बच्चों में आदमखोर तेंदुए को लेकर काफी दहशत फैल गई । यह दोनों युवा खेत मजदूरी करके परिवार का गुजारा करते थे । लेकिन आदमखोर तेंदुए का शिकार बनने से उनका परिवार शोक में डूब गया ।घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम वहां पहुंच गई और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है । दूसरी तरप, वन विभाग ने तेंदुए की खोजबीन शुरू करके इसे पिंजरे में बंद करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है ।

Related posts

જેતપુરમાં માતા-પુત્રી અને રાજકોટમાં વિદ્યાર્થીએ કરેલા આ૫ઘાતથી અરેરાટી

aapnugujarat

સુરેન્દ્રનગર જિલ્લાના વસ્તડી ગામે અસામાજિક તત્વો વધ્યો ત્રાસ

editor

ભાણિયા ગામમાં પતિએ પત્નીની કરી હત્યા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1