Aapnu Gujarat
ગુજરાત

एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार सहेजाद बड़ा ड्रग्स सप्लायर

करोड़ों रुपये के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हुए ड्रग माफिया सहेजाद राज्य का बड़ा ड्रग्स सप्लायर होने की चौंकाने वाली सच्चाई क्राइम ब्रांच की पूछताछ में सामने आई है । गत दिन शहर क्राइम ब्रांच ने १.४८ करोड़ रुपये के एमडी ड्रग्स के जत्थे के साथ आरोपी पिता-पुत्र सहित के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपियों की पूछताछ में पुत्र सहेजाद ड्रग्स का बड़ा सप्लायर होने का चौंकाने वाला खुलासा सामने आया । आरोपी सहेजाद सौराष्ट्र सहित राज्य के छोटे और बड़े शहरों में ड्रग्स सप्लाय करता था । पिछले साढ़े तीन वर्ष से छोटे सप्लायरों को १०, २० ग्राम ड्रग्स देता था । यह कन्साइनमेंट के बाद छह किलो ड्रग्स भी मुंबई से अहमदाबाद मंगवाना था । जिसके लिए ५० लाख रुपये की रकम आंगड़िया पीढ़ी के द्वारा भेजे जाने की जानकारी मिली है । इसी वजह से क्राइम ब्रांच ने इस दिशा में जांच शुरू कर दी है ।
यह ड्रग्स कन्साइनमेंट के मामले में क्राइम ब्रांच ने गहन जांच शुरू कर दी है, जिसमें आगामी दिनों में और चौंकाने वाली सच्चाई सामने आये ऐसी संभावना है और अभी और गिरफ्तारी होन की संभावना है । उल्लेखनीय है कि, अहमदाबाद शहर क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि, मुंबई से अहमदाबाद आ रही ट्रावेल्स में एमडी ड्रग्स आने वाला है । जिसे लेने के लिए दो शख्स एसजी हाइवे पर स्थित ट्रावेल्स की ऑफिस पर आयेंगे । क्राइम ब्रांच ने वहां निगरानी कर रही थी । बस आ जाने से दो शख्स ट्रावेल्स की ऑफिस पर ड्रग्स का पैकेट लेने के लिए पहुंचे । जहां पर कंडक्टर से ड्रग्स का पैकेट लेते हुए दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया । पैकेट खोलकर देखने पर इसमें १.४६९ किलो ड्रग्स का जत्था था । क्राइम ब्रांच ने मजहर हुसेन तेजाबवाला और इम्तियाज हुसेन यह दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । यह ड्रग्स की कीमत १.४८ करोड़ रुपये होने का सामने आया है । पुलिस ने दोनों आरोपियों की पूछताछ शुरू कर दी । पूछताछ के बाद मजहर के पुत्र सहजाद को गिरफ्तार किया गया ।

Related posts

૨૮મી માર્ચે બાર કાઉન્સીલની ચૂંટણીને લઇ ભારે ઉત્સુકતા

aapnugujarat

નરેન્દ્ર મોદી સામેની ઝાકિયા જાફરીની અરજી ફગાવાઈ

aapnugujarat

ભાનુભાઇ પર ચપટી માટી નાંખી પ્રથમવાર સ્મશાનમાં પ્રવેશી દલિત મહિલાઓ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1