Aapnu Gujarat
ગુજરાત

उत्तरी गुजरात, सौराष्ट्र -कच्छ क्षेत्र में भारी वर्षा की संभावना

भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को इस सप्ताहांत उत्तरी गुजरात और राज्य के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के विभिन्न भागों में भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी किया । अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में पिछले २४ घंटे में भारी वर्षा हुई है । मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार सौराष्ट्र और कच्छ एवं उत्तर-पूर्व अरब सागर में उनके आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण का जो क्षेत्र बना है उसके अगले ४८ घंटों में और मजबूत होने की संभावना है । विभाग ने कहा, गुजरात के दक्षिण क्षेत्र और सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में मानसून प्रचंड है । भरूच, सूरत, साबरकांठा और सौराष्ट्र-कच्छ के जामनगर, राजकोट, अमरेली और कच्छ जैसे जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है । राज्य में इस मौसम में औसत वार्षिक वर्षा १३१.५६ फीसद वर्षा हुई । दक्षिण गुजरात में सर्वाधिक १४२.०५ फीसद, सौराष्ट्र में १३२.८६ फीसद, पूर्व मध्य गुजरात में १२२.६९ फीसद और उत्तरी गुजरात में १००.७१ वर्षा हुई है । गुजरात में जाते-जाते बारिश ने एक बार फिर रौद्र स्वरुप धारण कर लिया है । दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र व मध्य गुजरात में गुरुवार रात से मूशलाधार अब तक बारिश जारी है । अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा में भारी बारिश होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है । भारी बारिश के कारण सड़क व रेलयात्रा पर भी प्रभाव पड़ा है । गुजरात में पिछले महीने हुई भारी बारिश से लोगों को काफी परेशानी की सामना करना पड़ा था । सूरत, वलसाड़, वडोदरा, अहमदाबाद में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी । एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों द्वारा हजारों लोगों को बचाया गया । वडोदरा में विश्वामित्री नदी में बाढ़ के कारण जगह-जगह पर मगरमच्छ भी दिखने मिले थे । एक बार फिर जाते-जाते मानसून गुजरात की ओर मुड़ गया है । मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात में इस साल १२० फीसद से भी अधिक बारिश हो चुकी है । प्रदेश के अधिकांश डैम लबालब हो गए हैं । अरब सागर में पैदा हुए कम दबाव के चलते गुजरात में अगले तीन दिनों तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है । इस सिस्टम के चलते बुधवार से गुजरात में मौसम ने करवट ली है । अहमदाबाद में भी शनिवार को बारिश जारी रही थी ।

Related posts

 મહેન્દ્રસિંહ વાઘેલાએ કેસરિયો ઉતાર્યો

aapnugujarat

નસવાડી તાલુકાના 300 શ્રમિકો 45 દિવસ થી ભાવનગર જિલ્લામા ફસાયેલ હોય વતન આવવા મદદની માંગ કરવામા આવી છે.

editor

અમદાવાદમાં હજુ પાંચ દિવસ વરસાદ ન થવાના એંધાણ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1