Aapnu Gujarat
ગુજરાત

उत्तरी गुजरात, सौराष्ट्र -कच्छ क्षेत्र में भारी वर्षा की संभावना

भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को इस सप्ताहांत उत्तरी गुजरात और राज्य के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के विभिन्न भागों में भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी किया । अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में पिछले २४ घंटे में भारी वर्षा हुई है । मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार सौराष्ट्र और कच्छ एवं उत्तर-पूर्व अरब सागर में उनके आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण का जो क्षेत्र बना है उसके अगले ४८ घंटों में और मजबूत होने की संभावना है । विभाग ने कहा, गुजरात के दक्षिण क्षेत्र और सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में मानसून प्रचंड है । भरूच, सूरत, साबरकांठा और सौराष्ट्र-कच्छ के जामनगर, राजकोट, अमरेली और कच्छ जैसे जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है । राज्य में इस मौसम में औसत वार्षिक वर्षा १३१.५६ फीसद वर्षा हुई । दक्षिण गुजरात में सर्वाधिक १४२.०५ फीसद, सौराष्ट्र में १३२.८६ फीसद, पूर्व मध्य गुजरात में १२२.६९ फीसद और उत्तरी गुजरात में १००.७१ वर्षा हुई है । गुजरात में जाते-जाते बारिश ने एक बार फिर रौद्र स्वरुप धारण कर लिया है । दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र व मध्य गुजरात में गुरुवार रात से मूशलाधार अब तक बारिश जारी है । अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा में भारी बारिश होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है । भारी बारिश के कारण सड़क व रेलयात्रा पर भी प्रभाव पड़ा है । गुजरात में पिछले महीने हुई भारी बारिश से लोगों को काफी परेशानी की सामना करना पड़ा था । सूरत, वलसाड़, वडोदरा, अहमदाबाद में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी । एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों द्वारा हजारों लोगों को बचाया गया । वडोदरा में विश्वामित्री नदी में बाढ़ के कारण जगह-जगह पर मगरमच्छ भी दिखने मिले थे । एक बार फिर जाते-जाते मानसून गुजरात की ओर मुड़ गया है । मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात में इस साल १२० फीसद से भी अधिक बारिश हो चुकी है । प्रदेश के अधिकांश डैम लबालब हो गए हैं । अरब सागर में पैदा हुए कम दबाव के चलते गुजरात में अगले तीन दिनों तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है । इस सिस्टम के चलते बुधवार से गुजरात में मौसम ने करवट ली है । अहमदाबाद में भी शनिवार को बारिश जारी रही थी ।

Related posts

વડોદરામાં હવે જગ્યા નહીં હોય તો લોકો ઢોર નહીં રાખી શકે

aapnugujarat

गुजरात में जीत प्राप्त कर कांग्रेस सरकार बनाएगी : राहुल का दावा

aapnugujarat

અનામત : ૨૫ ઓગસ્ટથી હાર્દિક પટેલ ઉપવાસ ઉપર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1