Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में जीत प्राप्त कर कांग्रेस सरकार बनाएगी : राहुल का दावा

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रन्ट से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और प्रोफेशनल्स के साथ संवाद आयोजित करके अपने चुनाव प्रचार को शुरू किया है । राहुल गांधी ने नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या, छोटे और मध्यम उद्योगों को बंद करके सहित के मुद्दे को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार और भाजपा पर कड़े प्रहार किए थे । राहुल गांधी ने हजारों कार्यकर्ताओं और प्रोफेशनल्स को संबोधित करते हुए कहा है कि, गुजरात सहित देशभर की जनता को यह बात अब मालूम हो गया है यह मोदी सरकार देश के सिर्फ पांच-दस उद्योगपतियों को फायदे के लिए निर्णयों को लेती सरकार है । नोटबंदी और जीएसटी जैसे निर्णय लेकर मोदी सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग तथा किसानों, छोटे व्यापारियों सहित के देश के लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पडा है । यह निर्णय से देश को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पडा है । लेकिन गुजरात सहित देश की जनता के विरूद्ध मोदी सरकार और भाजपा का चेहरा सामने आ गया है । विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए उन्होंने हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि, इस बार गुजरात में कांग्रेस की सरकार को आने से कोई रोक नहीं सकेगी ।
इसके पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को दोपहर १२.३० बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच गये थे, जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता अहमद पटेल, अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी सहित के नेताओं ने उनका स्वागत किया गया था । वहां से वह सीधा साबरमती रिवरफ्रन्ट जाने के लिए रवाना हुए थे । साबरमती रिवरफ्रन्ट पर राज्यभर में से कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं, प्रोफेशनल्स, व्यापारियों, किसानों, महिलाओं और युवा बड़ी संख्या में पहुंचे थे । रिवरफ्रन्ट पर कार्यकर्ताओं और विभिन्न प्रोफेशनल्स द्वारा पूछे गये प्रश्नों के सीधा संवाद में राहुल गांधी ने आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया था । जिसमें मोदी सरकार और भाजपा पर कड़े प्रहार किए थे । राहुल गांधी ने बताया कि, गुजरात के किसानों पर ३६ हजार करोड़ का कर्जा है और उनके से दोगुना रकम यानी कि, ६० हजार करोड़ रुपये की जमीन कम कीमत आवंटित करा दिया लेकिन इतने रुपये राज्य के छोटे और मध्यम उद्योगों और व्यापारियों को दिया होता तो कई लोगों को रोजगारी मिली होती । चीन का मुकाबला भारत के छोटे और मध्यमकद के उद्योग भी कर सकते है । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा२ कि ८ नवम्बर २०१६ को प्रधानमंत्री मोदी ने सोचा कि ५०० और १००० की नोट अच्छी नहीं हैं उन्होंने वित्तमंत्री या आरबीआई गवर्नर को बताए बिना नोट की चलन में से रद्द कर दी थी । मोदी को मन की बात कहना अच्छा लगता२ हैं । लेकिन किसी के मन की बात सुननी अच्छी नहीं लगती हैं । मोदी सरकार तानाशाही और मीडिया का आवाज दबा देती सरकार है । जीडीपी भयंकर हद तक घटने का कारण भी नोटबंदी है । नोटबंदी के निर्णय से गरीब और मध्यमवर्ग के लोगों से लेकर छोटे व्यापारियों, नौकरियात वर्ग, किसानों सहित के देश के करोड़ों लोगों को भयंकर आघात लगा है । नोटबंदी से आतंकवाद खत्म होगा ऐसा मोदी सरकार ने दावा किया था लेकिन आतंकवाद खत्म होने के बजाय बढ़ रहा है । नोटबंदी से देश में करोड़ों लोगों को भारी नुकसान हुआ है । नोटबंदी के बाद मोदी सरकार का दूसरा निर्णय जीएसटी का था । कांग्रेस की जीएसटी की नीति और मोदी सरकार की जीएसटी की नीति में जमीन आसमान का अंतर है ।

Related posts

वाहन में लिफ्ट मांगकर लूट करती दो महिला की गिरफ्तारी

aapnugujarat

ઝેડ પ્લસ સાથે રાખી હોત તો વિસંગતતા સર્જાઇ જ ના હોત : અમદાવાદ ક્રાઈમબ્રાંચ

aapnugujarat

વિરમગામની આનંદ મંદિર સ્કુલ ખાતે સંચારી રોગોથી બચવાના ઉપાયો સમજાવાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1