Aapnu Gujarat
ગુજરાત

वाहन में लिफ्ट मांगकर लूट करती दो महिला की गिरफ्तारी

शहर के रिंग रोड पर गुजरती गाडियों में लिफ्ट मांगकर पुलिस शिकायत के बहाने लूट करती गैंग की दो महिला की सोला पुलिस ने गिरफ्तारी की है । जबकि साबरमती पुलिस स्टेशन में डयुटी करते दो होमगार्ड सहित तीन लोग फरार हो गये है । पुलिस ने आरोपी महिलाओं की आगे की पूछताछ करके कितने लोगों के पास से लूट की है इसकी पूछताछ शुरू की है ।
मिली जानकारी के अनुसार, बोपल क्षेत्र में स्थित हरिओम विला बंगले में रहते दर्शनभाई पटेल गत मार्च महीने में अपनी कार लेकर सरदार पटेल रिंग रोड पर साइंस सिटी सर्कल के निकट से जा रहे थे । इस दौरान एक महिला और एक युवती ने दर्शनभाई से लिफ्ट मांगी थी उन्होंने कार रोककर और दोनों को लिफ्ट दी थी । कार कुछ आगे जाने पर दो अज्ञात शख्सों ने दर्शनभाई की कार को डंडा बताकर रोका था । दोनों अज्ञात शख्स कार के पास आये थे और लड़कियों को लेकर कहां जा रहे हो ऐसी पूछताछ की थी । दोनों शख्स गाडी में बैठकर और रिंग रोड पर की अज्ञात जगह में कार को लेकर गये थे जहां अज्ञात शख्सों ने दर्शनभाई को पुलिस की प्लास्टिक डंडे से पीटाई की गई थी और नकद २५ हजार रुपये और मोबाइल फोन ले लिया था । लूट करने के बाद दो महिला सहित गैंग वहां से फरार हो गई थी । घटना के बाद दर्शनभाई ने इज्जत जाने के डर से इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गई थी । इस दौरान गत बुधवार को दर्शनभाई कार लेकर और रिंग रोड पर से जा रहे थे तब हेबतपुर सर्कल के पास यह दो महिलाओं को उन्होंने देखा था । लूट करनेवाली गैंग ही होने का मालूम होने पर उनको पकड़ने के लिए वह गये थे । इस दौरान सोला पुलिस भी सर्कल के पास उपस्थित होने की वजह से उनकी मदद लेते हुए कंचन अरुणभाई परिमल (उम्र.४२, निवासी-विवेकानंदनगर, हाउसींग बोर्ड के मकान में) और राधिका दीक्षित (उम्र.२७, निवासी-चांदखेडा हाउसींग बोर्ड के मकान में) को पकड़ लिया था । जबकि उनके अन्य दो साथी अटिंगा गाडी में फरार हो गये थे ।

Related posts

પેપર લીક કેસ : આંતરરાજય ગેંગની સંડોવણીનો પર્દાફાશ

aapnugujarat

પ્રથમ ચરણમાં ૮૯ સીટ માટે ૯૭૭ ઉમેદવારો

aapnugujarat

છબીલ પટેલ તારાં પાપ બહાર આવશે : પીડિતા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1