Aapnu Gujarat
ગુજરાત

साबरकांठा, अरवल्ली, पाटण सहित के पंथको में मेघमहेर

मेघराजा की आज उत्तर गुजरात पंथक में महेर रही थी । खास कर के साबरकांठा, अरवल्ली, पाटण सहित के क्षेत्रो में आज भारी बारिश हुई थी । जिससे यहा के पंथक और क्षेत्रो में भारी पानी भर गया था । खास कर के साबरकांठा के विजयनगर, चिठोड़ा, पाल, अभापुर, इडर सहित के क्षेत्रो में जलबंबाकर की स्थिति पैदा हो गई थी । अरवल्ली के भीलोडा सहित के क्षेत्रो में बाढ़ आई थी । साबरकांठा, अरवल्ली के जलाशय भारी बारिश के कारण भर गए है । दुसरी और महेसाणा के धरोई डेम की जल की सतह ११८ फुट पर पहुंच गई है । डेम में नौ हजार क्युसेक पानी की आय हुई है । दो दिन में जल का स्तर और बढ़ सकता है, तब डेम के दरवाजे खोले जा सकते है । मौसम विभाग की आगाही के बाद गुजरातभर में बारिश का माहोल देखने को मिल रहा है । साबरकांठा जिले में दो दिन से भारी बारिश हो रही है । इर में सुबह से ही सांबेलाधार बारिश हो रही है । भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रो में पानी भर गया था । इडर के मूटेडी से ढीचणीया गांव को जोडता कोजवे पानी में गरकाव हो गया था । स्कूल जाते विद्यार्थियों और काम पर हररोज जा रहे लोग कोजवे पर अटक गए थे । काफी समय से यह कोजवे पर ब्रिज बनाने की मांग हो रही है । प्रांतिज के घडी पंथक में भी भारी बारिश हुई थी । जिससे स्थानिक नवरात्रि आयोजक भी काफी मुश्केली में दिख रहे है । विजयनगर के चिठोडा, पाल, अभापुर सहित के पंथक में भारी बारिश हुई थी । शामलाजी पंथक में भारी बारिश के कारण पानी भर गया था । शामलाजी डेम छलकाने से शामलाजी अस्पताल का रास्ता बंद करना पड़ा था । पाटन जिले में सरस्वती और चाणस्मा पंथक में चार घंटे में दो से तीन इंच बारिश होने से सर्वत्र पानी भर गया था ।

Related posts

જામનગરમાં પુત્રવધુ પર બળાત્કાર ગુજારનાર સસરાની જામીન અરજી ફગાવતી કોર્ટ

aapnugujarat

शहर में सप्ताह तक बादलछाया मौसम-हल्की बारिश की संभावना

aapnugujarat

ભારજ નદીમાં ચાલતી ગેરકાયદેસ રેતી ખનનની પ્રવૃત્તિઓ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1