Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अयोध्या केस में ३३वें दिन की सुनवाई खत्म

अयोध्या जमीन विवाद पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई हुई । सुनवाई के ३३वें दिन मुस्लिम पक्ष अपनी दलीलें रख रहा था । सुप्रीम कोर्ट ने आज फिर धीमी सुनवाई को लेकर नाराजगी जताई । दरअसल, मुस्लिम पक्ष की वकील मीनाक्षी अरोड़ा ने अन्य वकील शेखर नाफड़े का भी वक्त ले लिया था । शुक्रवार की सुनवाई में फिर से एएसआई की रिपोर्ट का भी जिक्र हुआ । सुनवाई की शुरुआत में मुस्लिम पक्ष की वकील मीनाक्षी ने एएसआई की रिपोर्ट का फिर जिक्र किया । उन्होंने रिपोर्ट को महज विचार बताया जिसके आधार पर किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता । अपनी दलील में मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा कि न्स्ढ्ढ की रिपोर्ट ऑपिनियन और अनुमान पर आधारित है । पुरातत्व विज्ञान, भौतिकी और रसायन विज्ञान की तरह विज्ञान नहीं है । प्रत्येक पुरातत्व विज्ञानी अपने अनुमान और ऑपिनियन के आधार पर नतीजा निकलता है ।
इसके बाद शेखर नाफड़े की दलीलें थीं । चीफ जस्टिस ने उनसे पूछा कि कितना वक्त लगेगा? नाफड़े ने कहा कि पूरी जिरह में वह दो घंटे लगें । इसपर चीफ जस्टिस ने कहा कि पहले से तय शेड्यूल में बदलाव नही होगा । फिर नाफड़े ने कहा कि वह ४५ मिनट में अपनी जिरह पूरी कर लेंगे । सुनवाई पर नाराजगी जताते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि सुनवाई तय शेड्यूल के हिसाब से नहीं चल रही है । दरअसल आज शेखर नाफड़े को अपनी दलील पूरी कर लेनी थी । लेकिन मीनाक्षी अरोड़ा ने आज उनके हिस्से का भी समय ले लिया । अरोड़ा की दलील कल पूरी होनी थी । इससे पहले सुनवाई के ३२वें दिन भी न्स्ढ्ढ रिपोर्ट का जिक्र आया था । इसपर मुस्लिम पक्ष ने पहले सवाल खड़े किए और फिर उसके लिए माफी भी मांग ली । बुधवार को मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा था कि एएसआई के हर चैप्टर पर लेखक का जिक्र है, लेकिन उसके सारांश में किसी लेखक का जिक्र नहीं है । इसके बाद गुरुवार को मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग की रिपोर्ट पर सवाल उठाए जाने को लेकर माफी मांगी । धवन ने कहा कि वह एएसआई रिपोर्ट की प्रमाणिकता पर कोई सवाल नहीं करना चाहते । गुरुवार की सुनवाई के दिन ही सुप्रीम कोर्ट ने फिर सुनवाई की आखिरी तारीख (१८ अक्टूबर) याद दिलाई । सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि दोनों पक्षकार अपनी दलील की समय सीमा तय करें ताकि सुनवाई १८ अक्टूबर तक पूरी की जा सके ।

Related posts

PM Modi to 9 and Amit Shah will 18 rallies address in Maharashtra Assembly polls

aapnugujarat

ડિજિટલ ટ્રાન્ઝેક્શનમાં વધતી છેતરપિંડીથી ગૃહ મંત્રાલય ચિંતિત

aapnugujarat

तीन तलाक़ बिल इस्लाम धर्म में हस्तक्षेप, धार्मिक अनुयायी होंगे असुरक्षित : मांझी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1