Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सीतारमण की घोषणाओं से रुपए में तेजी के बीच सोना 170 रुपए टूटा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कार्पोरेट कर की दरों में कटौती की घोषणा के बाद रुपए के मजबूत होने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 170 रुपए टूटकर 38,390 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, चांदी में भी तकनीकी सुधार देखा गया और यह 120 रुपए घटकर 47,580 रुपए प्रति किलो पर आ गई। बृहस्पतिवार को चांदी का बंद भाव 47,700 रुपए/किलो ग्राम और सोना 38,560 रुपए/ दस ग्राम था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘वित्त मंत्री द्वारा निगमित कर में कटौती की घोषणा के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत में 170 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई।

Related posts

देश में 76 प्रतिशत लोग ही आयोडीन वाला नमक खाते हैं, 24 प्रतिशत लोगों में आयोडीन की कमी!

aapnugujarat

सेबी की नई व्यवस्था

aapnugujarat

કેવાયસીના નામે ફોન સામે સાવચેત રહો ઃ આરબીઆઇ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1