Aapnu Gujarat
ગુજરાત

भरूच में उटियादरा गांव में ४० लुटेरों का हमला : तीन की हत्या

भरूच जिले के उटियादरा गांव की पीजी ग्लास प्राइवेट लिमिटेड नाम की बंद रही कंपनी में ४० लुटेरे लूट के इरादे से एंट्री की और वहां ड्‌यूटी पर मौजूद छह सिक्योरिटी गार्ड पर खतरनाक हमला कर दिया । जिसमें तीन सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन सिक्योरिटी गार्ड को गंभीर चोटें आयी । इस घटना की वजह से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । भरूच पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की जांच शुरू कर दी है । कोसंबा पुलिस भी घटनास्थल पहुंच गई है । भरूच जिले के उटियादरा गांव की श्रीजी ग्लास कंपनी में मंगलवार को देर रात को ४० लुटेरे घुस गये और छह सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर पिटाई की गई । जिसमें दो सिक्योरिटी गार्ड की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । जबकि घायल हुए चार सिक्योरिटी गार्ड को अंकलेश्वर की जयाबेन मोदी अस्पताल में उपचार के तहत भर्ती कराया गया । जहां उपचार के दौरान और एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई । फिलहाल तीन सिक्योरिटी गार्ड उपचार के तहत है, जिसमें से दो सिक्योरिटी गार्ड की हालत गंभीर होने की जानकारी मिली है । सभी मृतक तरसाली के कोसंबा के निवासी होने का जांच में सामने आया । घटना की जानकारी मिलने पर अंकलेश्वर डीवायएसपी एएल. झाला सहित का पुलिस काफिला घटनास्थल पर पहुंच गया । इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है । ४० लोग लूट के इरादे कंपनी में घुसे होने का प्राथमिक जांच में सामने आया है । हालांकि पुलिस ने यह मामले में कंपनी के आसपास के लोगों की पूछताछ की गई और उपचार ले रहे सिक्योरिटी गार्ड के बयान भी लेना शुरू कर दिया गया ।

Related posts

સ્થાનિક સ્વરાજની ચૂંટણીને લઇ ભાજપ-કોંગ્રેસની તૈયારીઓ શરૂ

editor

બંધારણ મુજબ જ અનામત આપવી જોઇએ : અમરસિંહ

aapnugujarat

કેમિકલથી કેરીઓ પકવવા મુદ્દે સોગંદનામા રજૂ કરાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1