Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

मोदी बर्थडे के साथ लिखा, आज का दिन हमें गर्भनिरोधकों का महत्व समझाता है : : फवाद

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद ३७० खत्म किए जाने के बाद से पाकिस्तानी नेताओं की तरफ से भारतविरोधी बयानों का सिलसिला जारी है । भारत के खिलाफ लगातार भड़काऊ बयान देने वाले पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद हुसैन ने अब सभी सीमाएं लांघते हुए ६९वां जन्मदिन मना रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है । इस बयान को लेकर फवाद को पाकिस्तान में ही धिक्कारा जा रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जन्मदिन पर जब दुनियाभर के नेताओं से बधाइयां मिल रही थी, उसी बीच पाकिस्तान के मंत्री का यह बेहूदा ट्‌वीट आया । फवाद हुसैन ने मोदीबर्थडे के साथ लिखा, आज का दिन हमें गर्भनिरोधकों का महत्व समझाता है । फवाद के इस ट्‌वीट की जमकर आलोचना हो रही है । टि्‌वटर पर कुछ लोग फवाद की मौज लेते हुए मीम्स भी शेयर कर रहे है । पाकिस्तान के पढ़े-लिखे तबके ने इस तरह के शब्द के इस्तेमाल पर पाकिस्तान के मंत्री को धिक्कारा है । ऐसा ही एक ट्‌वीट पाकिस्तानी पंजाब की एक प्रफेसर के टि्‌वटर हैंडल से आया । उन्होंने अपने शब्दों में पाकिस्तान के मंत्री और इमरान खान की सरकार को नसीहत भी दे डाली । आयशा अहमद ने लिखा, जहालत है, एक मिनिस्टर की सीट पर पाकिस्तान सरकार के प्रतिस्पर्धा करे । बुरे अल्फाज में स्पर्धा करके विनर होना कोई सम्मान नहीं है मिस्टर मिनिस्टर । खास बात यह है कि पाकिस्तान के लोग भी फवाद की इस हरकत की निंदा कर रहे हैं । कराची के एक टि्‌वटर हैंडल से लिखा गया, आपको कोई काम नहीं दिए है, खान साहब ने, जो सुबह-सुबह जाहिलों से ट्‌वीट स्टार्ट कर दिए ।

Related posts

શ્રીલંકામાં વીઝા નિયમોના ભંગ કરવાના આરોપમાં ૭૩ ભારતીયોની ધરપકડ

aapnugujarat

Goverment कोरोना से निपटने की योजना के बारे में जनता को बताए : Rahul

editor

फ्रांस ने कोरोना से निपटने के लिए आपातकाल किया घोषित

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1