Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

वर्ष २०१८ और १९ के लिए ८.६५ फीसदी मिलेगा ब्याज

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के ६ करोड़ से अधिक समस्यों के लिए खुशखबरी है । सरकार ने त्योहारी सीजन से पहले पीएफ बर ब्याज दर वृद्धि को मंजूरी दे दी है । वित्त वर्ष २०१८-१९ के लिए ८.६५ प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा । श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी । ईपीएफओ के लिए निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने पिछले वित्त वर्ष के लिए इस साल फरवरी में ८.६५ फीसदी ब्याज दर को मंजूरी दी थी । इसके बाद प्रस्ताव को मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया था । संतोष गंगवार ने यहां एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से कहा, फेस्टिवल सीजन से पहले, ईपीएफओ के ६ करोड़ से अधिक सदस्यों को २०१८-१९ के लिए जमा राशि पर ८.६५ फीसदी ब्याज मिलेगा । वर्तमान में ईपीएफओ खातों में दावों का निपटान ८.५५ प्रतिशत की ब्याज दर पर किया जा रहा है । यह दर २०१७-१८ के दौरान लागू थी । २०१७-१८ में मिला ब्याज पांच साल में सबसे कम हैं । २०१६-१७ में ब्याज दर ८.६५ प्रतिशत, २०१६-१७ में ८.८ फीसदी थी । २०१३-१४ और २०१४-१५ में कर्मचारियों को ८.७५ फीसदी ब्याज मिला । २०१२-१३ में ८.५ फीसदी ब्याज दिया गया था ।

Related posts

ईस्ट-वेस्ट में हम एक हैं और संयुक्त परिवार की तरह हैं : बंगाल सीएम

aapnugujarat

मनरेगा मजदूरों को हर रोज मिलेंगे 250 रुपए

aapnugujarat

विजेन्द्र गुप्ता ने उठाया दवाई की कमी का मामला, हुआ हंगामा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1