Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

विजेन्द्र गुप्ता ने उठाया दवाई की कमी का मामला, हुआ हंगामा

बीमारी बता दें, तेरा शर्तिया इलाज होगा । यह किसी झोलाछाप डोक्टर का विज्ञापन नहीं बल्कि दिल्ली विधानसभा में सत्तापक्ष के सदस्यों द्वारा विपक्ष पर कसी जा रही फब्तियां हैं । विपक्षी सदस्य अगर विधानसभा अध्यक्ष से इस बात की शिकायत करते हैं तो उलटे उन्हें डांट पड़ रही हैं और कहा जाता है कि तुम सदन में ड्रामा कर रहे हो । दिल्ली विधानसभा में कल सदन की कार्रवाई शुरु होते ही नेता विपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने सरकारी अस्पतालों में दवाई की कमी का मामला उठाया और आरोप लगाया कि सि कमी के चलते अस्पतालों में मरीजों की मौत हो रही हैं । उनका कहना है कि खुद मुख्यमंत्री अऱविंद केजरीवाल भी दवाओ की कमी मान रहे हैं ।लिहाजा सदन में इस पर चर्चा करवाई जाए । विपक्षी सदस्य मनजिंदरजीत सिंह सिरसा, जगदीश प्रधान ने भी उनका समर्थन किया । उनके इतना कहते ही सत्तापक्ष के सदस्य नितिश त्यागी, जरनैल सिंह, सहीराम पहलवान, सौरभ भारद्वाज, बंदना कुमारी, आदि खासे नाराज हो गए । उन्होंने विपक्षी नेता से कहा कि अगर तुझे कोई बिमारी है तो बता दें उसका शर्तिया इलाज होगा । सत्ता पक्ष की ओर से कहा गया कि बैठ जा तेरा इलाज नहीं हो सकता । विपक्ष ने जब अपनी बात जारी रखी तो सत्ता पक्ष के सदस्य अपने आसन से उठकर शोरशराबा करने लगे । अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने उन्हें बैठने को कहा लेकिन वे काफी देर तक हंगामा करते रहे । विपक्ष ने सत्ता पक्ष के सदस्यों की शिकायत जब अध्यक्ष से की तो उन्होंने उलटे विजेन्द्र गुप्ता को डांट लगाई और कहा कि तुम्हे शर्म आनी चाहिए तुम सदन में वक्त बर्बाद कर लोगों का मजाक बना रहे हो । उनका यह भी कहना था कि सत्ता पक्ष तके सदस्यों का जो मन करेगा, वे वही कहेंगे, लेकिन तुम विपक्ष के लोग सदन में तमाशा कर रहे हो ।

Related posts

K’taka BJP protests against CM Kumaraswamy’s govt failure in state issues

aapnugujarat

ભારતનો મંગળવારે ‘મંગળ વાર’ : ૩૫૦ આતંકીનો ખાત્મો

aapnugujarat

पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को मिला मेक्सिको का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1