Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

राजस्थान में बीएसपी विधायकों का दल-बदल : माया ने निकाली भड़ास, कांग्रेस दलित विरोधी

सोमवार को राजस्थान में एक बड़े राजनैतिक घटनाक्रम के तहत बहुजन समाज पार्टी के सभी छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे । अपने विधायकों के दल-बदल को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती कांग्रेस पर जमकर बरसी है । मायावती ने कहा कि कांग्रेस उन पार्टियों को हमेशा चोट पहुंचाती है जो उसे समर्थन देती है । मायावती ने सिलसिलेवार ट्‌वीट के जरिए कांग्रेस को दलित विरोधी और धोखेबाज बताते हुए जमकर भड़ास निकाली । जवाब में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों की खऱीदफरोख्त के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वे सभी राज्य के हित में स्वेच्छा से कांग्रेस में शामिल हुए है । मायावती ने ट्‌वीट में कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने एक बार फिर बीएसपी के विधायकों को तोड़कर गैर-भरोसेमंद व धोखेबाज पार्टी होने का प्रमाण दिया है । यह बीएसपी मूवमेन्ट के साथ विश्वासघात है, जो दोबारा तब किया गया है जब बीएसपी वहां कांग्रेस सरकार को बाहर से बिना शर्त समर्थन दे रही थी । माया ने कांग्रेस पर उसका मदद करने वाली पार्टियों को चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस अपनी कटु विरोधी पार्टी संगठनो से लड़ने के बजाए हर जगह उन पार्टियों को ही सदा आघात पहुंचाने का काम करती है जो उन्हें सहयोग समर्थन देते है । कांग्रेस इस प्रकार एससी, एसटी, ओबीसी विरोधी पार्टी है तथा इन वर्गो के आरक्षण के हक के प्रति कभी गंभीर व ईमानदार नहीं रही है । बीएसपी सुप्रीमो ने कांग्रेस को आंबेडकर का विरोधी बताते हुए कहा, कांग्रेस हमेशा ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर व उनकी मानवतावादी विचारधारा की विरोधी रही ।

Related posts

કેનેડામાં ભારતીયો અને સ્ટુડન્ટ્સ ખાસ સાવધાની રાખે : વિદેશ મંત્રાલય

aapnugujarat

Government Decides To Import 1 Lacs Tonnes Of Onion To Control Price Rise

aapnugujarat

હરિયાણામાં ૭ જૂન સુધી લંબાવાયું લોકડાઉન

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1