Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया गुजरात भवन का उद्‌घाटन

पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गुजरात भवन का उद्‌घाटन किया । दिल्ली के अकबर रोड पर गरवी गुजरात भवन है । पीएम मोदी ने अपने उद्बोधन की शुरुआत भगवान गणेश से की थी । पीएम मोदी ने कहा कि भगवान गणेश की कृपा सब पर बनी रहे । पीएम ने कहा, गुजरात ने जो दिया, उससे दूसरों को रोशनी मिल रही है । तय समय सए पहले गुजरात भवन बनने पर बधाई । गुजरात की संस्कृति के आधार पर यह भवन बना है । गरवी गुजरात कई सुविधाओं से लैस है । पीएम मोदी ने कहा, गुजरात भवन गुजरात के पर्यटन को बढ़ावा देगा । हम जड़ों से जुड़कर आसमान को छूना चाहते हैं । जिसका शिलांन्यास करूंगा, उसका उद्‌घाटन भी मैं करूंगा । उद्योग और निर्यात के लिए गुजरात भवन में एक नया सेंटर बनेगा । पीएम ने अपने भाषण में कहा, गुजरात ने विकास को, परिश्रम को हमेशा महत्व दिया है । विकास के लिए गुजरात की ललक को करीब डेढ़ दशक तक मुख्यमंत्री के नाते मैंने बहुत करीब से देखा है । ५ वषोर्ं से मैं देख रहा हूं कि गुजरात ने विकास के अपने सफर को और तेज किया है ।

Related posts

ખાણ કૌભાંડ મામલે સ્થિતિનો સામનો કરવા અખિલેશને માયાવતીની સલાહ

aapnugujarat

राहुल की तीन दिन की गुजरात यात्रा आज से शुरू

aapnugujarat

મેડિકલ સાયન્સે પણ અપનાવ્યો યોગ, ડૉક્ટર્સે પોતાનું સુરક્ષા કવચ બનાવ્યું : મોદી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1